Realme Phone :- Realme के दो सस्ते 5G फोन होंगे लॉन्च, साथ में आएगी स्मार्टवॉच Realme Narzo 50 5G सीरीज कन्फर्म, दमदार फीचर्स वाले सस्ते 5G फोन होंगे लॉन्च।
Realme Narzo 50 5G Launch Date: जल्द ही रियलमी के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी भारतीय बाजार में दो नए 5G फोन के साथ-साथ एक स्मार्ट वॉच लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं क्या हैं अपकमिंग रियलमी फोन के फीचर्स।
रियलमी जल्द ही किफायती रेंज में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी Realme Techlife Watch SZ100 को Realme Narzo 50 5G सीरीज के साथ लॉन्च करेगी। दोनों डिवाइस को 18 मई को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस की बिक्री इस महीने के अंत में शुरू होगी। कंपनी ने इन डिवाइसेज की माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है, जिस पर इनके स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन की जानकारी मिलती है।

कब होंगे लॉन्च और कहां से खरीद पाएंगे
Realme Narzo 50 5G सीरीज को आप Amazon से खरीद पाएंगे। कंपनी ने बताया है कि इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Nrazo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G होंगे। इनमें से एक मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 920 चिपसेट मिलेगा। आप इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं। 18 मई को दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह इवेंट रियलमी के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव होगा।
रिपोर्ट्स की माने तो Narzo 50 5G में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन डाइमेंशन 810 प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 4GB रैम और 6GB रैम का विकल्प मिलेगा। हैंडसेट डुअल रियर कैमरों के साथ आएगा, जिसका मुख्य लेंस 48MP और सेकेंडरी लेंस 2MP का होगा।
फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 14 हजार रुपये होगी। वहीं, प्रो वेरिएंट में 6.4 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। हैंडसेट डाइमेंशन 920 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 128GB स्टोरेज मिल सकती है।
यूजर्स को 6GB रैम और 8GB रैम का विकल्प मिलेगा. पिछले हिस्से पर 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस वेरिएंट की कीमत 22 हजार रुपये हो सकती है। इन दोनों हैंडसेट के साथ, कंपनी Realme TechLife Watch SZ100 भी लॉन्च करेगी, जो 1.69-इंच की स्क्रीन और 12 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगी।
Divorced :इन 4 वजहों से लड़कियां पुरुषों की तरफ आकर्षित होती हैं।,जानिए वजह
New Scorpio लांच होते ही फोटो ही फोटो हुई लीक, फोटोज देख के दिल खुश हो जायेगा,देखिए पूरी लुक
New Mahindra Bolero लॉन्च हुई,मॉडल देख हो जाओगे दीवाने,फीचर्स उड़ा देंगे होश,जानिए क्या है खाश
Old Coin Sell: यह पुराने सिक्के और नोट, अगर है तो आप भी हो सकते है मालामाल, जानिए कैसे