बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 47 साल की उम्र मे भी अपने स्टाइल से हर किसी का दिल जीत ही लेती हैं। हाल ही में रवीना फुल स्लीव्स व्हाइट और गोल्डन आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं थीं।

बॉलीवुड की एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) इन दिनों अपनी स्टाइलिंग के कारण सुर्खियों में आ ही जाती हैं। कुछ दिन पहले हुई मिजवां 2022 में शो स्टॉपर के रूप में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ, फैशन शो में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया। रवीना टंडन फैशन शो में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए शानदार सलवार सूट में नजर आईं थी। अपने इस लेटेस्ट लुक में रवीना बेहद ही खूबसूरत दिखाई दी थीं। फूल स्लीव्स व्हाइट और गोल्डन रंग के सूट में रवीना काफी ज्यादा खूबसूरत दिखीं। उनके इस लुक से आप भी टिप्स ले सकती हैं।
कैसी थी आउटफिट
अपने लेटेस्ट लुक में रवीना फुल स्लीव्स व्हाइट और गोल्डन सलवार में बेहद खूबसूरत दिखाई दी थीं। सूट में सुनहरी कढ़ाई के साथ खूबसूरत डिटेलिंग की गई है। इस कुर्ते को एक्ट्रेस ने मैचिंग प्रिंट घेर वाले प्लाजों के साथ कैरी किया था। वहीं लुक को पूरा करने के लिए सफेद और सुनहरे दुपट्टे को साइड में रखकर स्टाइल किया था। एक्ट्रेस को फैशन स्टाइलिस्ट सुरीना कक्कड़ द्वारा स्टाइल किया गया था, वहीं उन्होंने खूबसूरत सी ज्वैलरी को भी पहना था, जिसमें मोती और चांदी की अंगूठी के साथ चांदी के झुमके शामिल हैं।
ग्लैम लुक के लिए मेकअप है जबरदस्त
रवीना अपने लुक को सिंपल ही रखती हैं। इस लुक को खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने मैरून आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा वाली हैवी पलकें, कंटूरेड गाल और न्यूड लिपस्टिक के शेड को लगा सकते हैं। किसी पार्टी पूजा फंक्शन के लिए आप खुद को रवीना की तरह स्टाइल कर सकते हैं।
KKK12: रुबीना दिलैक के धोखा देने के आरोपों पर कनिका मान ने तोड़ी चुप्पी, स्टंट करते वक्त हुई थी बहस
आलू का दूध क्या होता है और कैसे बनता है? जानें कितना है पौष्टिक
50 Rupee Note Scheme: क्या आपकी जेब में है पचास का ऐसा नोट तो समझो लग गई लॉटरी! जानिए कैसे