Thursday, June 8, 2023
HomeमनोरंजनRanu mandal ने अपने फैन की तुरंत मान ली यह request, फिर...

Ranu mandal ने अपने फैन की तुरंत मान ली यह request, फिर जो पेश किया वह देखने लायक था- देखिये Video

Ranu mandal Viral Video: सोशल मीडिया के जरिए रातोंरात पूरे देश में मशहूर हुईं रानू मंडल रह-रहकर सुर्खियों में आ जाती हैं. पहले की तरह भले ही अब उनका जलवा बरकरार न हो लेकिन जब भी उनका कोई वीडियो आता है तुरंत वायरल हो जाता है. रानू मंडल का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने किसी फैन के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान रानू मंडल ने फैन की रिक्वेस्ट पर ‘टाटा बाय बाय’ को अपने अंदाज में गाने की तरह पेश कर दिया. रानू मंडल का यह अंदाज लोगों का खूब पसंद आ रहा है.

रानू मंडल का नया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रानू मंडल के इस लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो फैन के साथ सेल्फी खिंचा रही हैं. साथ ही उसके रिक्वेस्ट पर एक गाना भी गुनगुना रही हैं. रानू मंडल इस दौरान घर के कपड़ों में नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो सज-धजकर वीडियो को शूट कर रही हैं. रानू के नए अंदाज को देख कहा जा सकता है कि पहले की तुलना में उनमें काफी बदलाव आया है. एक बार वो एयरपोर्ट पर ही फैन्स पर भड़क गई थीं, जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी.

नेटिजन्स खूब दे रहे रिएक्शन

रानू मंडल के इस वीडियो को asifa.mir4 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलो़ड किया गया है. 9 सेकेंड का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. बता दें कि रानू ने पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर ‘एक प्यार का नगमा’ गाना गाया था, जिसके बाद वो सभी की नजरों में आई थीं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड में भी ब्रेक मिला था. हिमेश रेशमिया के साथ वो कई गानों में नजर आई थीं.

https://anokhiaawaj.com/also-see-shilpi-rajs-mms-on-mobile-shilpi-raj-ka-v/

IPL के वो अनचाहे रिकॉर्ड, जो कोई अपने नाम ना करना चाहे, भज्जी,रायडू और रोहित शर्मा ने तो…

MP Laptop Yojana: MP सरकार दे रही है अब टापर्स Student को Laptop , बोर्ड ने मांगी लिस्ट

MP Breaking News: पत्नी के इलाज के लिए लिया था 2 लाख का कर्ज, सूदखोर ने वसूला 41 लाख ब्याज

MP News: वकील ने महिला को दौड़ा दौड़ा के मारने का live वीडियो हुआ वायरल

Superstar Rajinikanth के हमशक्ल को देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली, स्टाइल देख

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments