Ramzan 2020: रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा समय खुदा की इबादत में बिताने के लिए कहा गया है.
साथ ही कुछ काम करने की मनाही भी की गई है. रोजेदारों को इन कामों से बचना चाहिए.

- शुरू हुआ रमजान का पाक महीना
- आज रखा जा रहा पहला रोजा
- जानें Ramadan में क्या करें, क्या न करें
नई दिल्ली: Ramadan का महीना शुरू हो चुका है. 2 अप्रैल 2022, शनिवार को चांद दिखने के बाद आज यानी कि 3 अप्रैल को भारत में पहला रोजा रखा जा रहा है. इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से रमजान 9वां महीना होता है. खुदा की इबादत करने के लिए इसे सबसे पाक महीना माना जाता है. इस पूरे महीने रोजा रखने के बाद मुसलमान ईद-उल-फित्र मनाते हैं. इस ईद पर सिवईं बनाई जाती हैं इसलिए इसे मीठी ईद भी कहते हैं. इस दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
दिल पर काबू करना सिखाता है Ramadan
Ramadan के महीने में रोजे रखने का मतलब केवल खाने-पीने पर काबू रखना नहीं है, बल्कि यह महीना अपने दिल और सोच पर काबू रखना भी सिखाता है. यह महीना बताता है कि ना तो बुरा देखें, ना बुरा बोलें और बुरे ख्याल मन में लाएं. यहां तक कहा गया है कि इस महीने में इंसान के साथ उसके जिस्म के हर हिस्से भी रोजे में होते हैं. इसलिए इस दौरान कुछ कामों से बचना चाहिए.

– Ramadan के पाक महीने में शारीरिक संबंध बनाने की मनाही की गई है. इस महीने में व्यक्ति को अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखने के लिए कहा गया है. साथ ही किसी भी तरह का अनैतिक व्यवहार नहीं करना चाहिए.
– Ramadan के महीने में मुस्लिम धर्म के अनुयायियों को झूठ न बोलने और धोखा देकर किसी से पैसे लेने को वर्जित बताया गया है. ऐसा करने वालों को अल्लाह सजा देते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें,आपकी एक गलती आपको पैसे की किल्लत ला सकती है
– रमजान के महीने में गलती से भी ना तो धूम्रपान करना चाहिए और ना ही शराब का सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से रोजा का फल नहीं मिलता है.
– Ramadan के महीने में ना तो किसी की बुराई करनी चाहिए. ना ही किसी के बारे में बुरे ख्याल रखना चाहिए. किसी से झगड़ा करना या गाली देना भी बहुत गलत माना गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. anokhiaawaj इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Vastu Tips: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें,आपकी एक गलती आपको पैसे की किल्लत ला सकती है
Dharm news: Navratri में राशि के अनुसार मां दुर्गा को चढ़ाएं इस रंग के फूल, जल्द आएंगे अच्छे दिन
Dharm news: इन 4 राशि वालों की जिंदगी से खत्म होने वाला है हर दुख, शनि का गोचर करेगा मालामाल!