ऑटफिट चाहें कोई भी हो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने लुक से किसी को निराश नहीं करती हैं। राखी पर अगर आप कुछ अच्छा और डिफरेंट लुक चाहते हैं तो एक्ट्रेसेस को फॉलो कर सकते हैं। यहां देखें उनके कुछ अमेजिंग लुक्स

Rakhi Look Ideas From Actresses: इस साल 11 अगस्त को रक्षाबंधन है। इस खास त्योहार पर महिलाएं और लड़कियां सजने-संवरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में आउटफिट तो पहले ही खरीद ली जाती है लेकिन लुक डिसाइड करने में काफी कंफ्यूज होती है। अब राखी आने में कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में अगर आपने अपनी राखी लुक के बारे में नहीं सोचा है तो नीचे दिए गए लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
सिंपल लुक विद बिंदी
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेसी को एंजॉय कर रही हैं। ऐसे में हर दिन उनका कोई न कोई लुक फैंस का दिल जीत ही लेता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस लुक को क्रिएट किया था, जिसमें उनकी खूब तारीफ हुई थी। इस लुक में आलिया ने वैवी हेयर के साथ काले रंग की बिंदी लगाई है।
प्रिंटेड साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज जूलरी
एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर प्रिंटेड साड़ी में ही नजर आती हैं। इस खूबसूरत सी साड़ा के साथ तापसी ने क्लासिक लुक क्रिएट किया है। उन्होंने लुक में सिंपल न्यूड मेकअप किया है और बालों को बन बना कर टाई किया है। लुक को खास बना रही है उनकी ऑक्सिडाइज जूलरी। इस तरह की साड़ी पहनने पर अगर आप सेम लुक क्रिएट करती हैं तो यकीनन हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
बन हेयरस्टाइल के साथ बड़े ईयररिंग्स
दीपिका पादुकोण को अपने इस लुक के कारण खूब तारीफें मिली थी। ढीले से सूट के साथ मैचिंग दुप्ट्टा और वर्क के मैचिंग का प्लाजो अच्छा लग रहा है। अगर आप राखी पर सूट पहन रही हैं तो दीपिका के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने लुक को सिंपस रखा है और लाइट मेकअप किया है। इसी के साथ बालों को रफ बन में टाई किया है और बड़े ईयररिंग्स पहने हैं।
स्लीक हेयरस्टाइल और हैवी नेकपीस
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने इस लुक में काले रंग की साड़ी को कैरी किया है। शिफॉन की साड़ी संग डीप नेक ब्लैक बलाउज पेयर किया है। अगर राखी पर आप साड़ी पहन रही हैं तो कियारा के लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस लुक में उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ आउटफिट की मैचिंग वाली ब्लैक रंग की बिंदी को कैरी किया है। लुक को खास बना रहा है उनका स्लीक हेयरस्टाइल और हरे-सफेद रंग वाला उनका हैवी नेकपीस।
Raksha Bandhan Kab Hai : ज्योतिषाचार्य से जानें रक्षासूत्र बांधने का सर्वोत्तम मुहूर्त
तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने चारु असोपा के साथ शेयर की फोटो, फैन्स कन्फ्यूज
तेजस्वी प्रकाश के लेटेस्ट साड़ी लुक्स हैं शानदार, सिंपल टिप्स में खास दिखने के लिए अपनाएं टिप्स
अंजलि अरोड़ा का नया पंजाबी गाना ‘सूफी सूफी’ हुआ रिलीज, इस सिंगर के साथ रोमांस करती आ रहीं नज