Tuesday, March 28, 2023
Homeराष्‍ट्रीयइन तीन कंपनियों के डिविडेंड से राकेश झुनझुनवाला को हुआ 70 करोड़...

इन तीन कंपनियों के डिविडेंड से राकेश झुनझुनवाला को हुआ 70 करोड़ रुपये का डिविडेंड, देखिये कोनसे है शेयर

इन तीन कंपनियों के डिविडेंड से राकेश झुनझुनवाला को हुआ ₹70 करोड़

 बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को 3 शेयर पर मिला 70 करोड़ रुपये का डिविडेंड, देखिये कोनसे है शेयर Titan Company में झुनझुनवाला दंपत्ति की संयुक्त हिस्सेदारी 4,48,50,970 शेयरों की है। कंपनी ने 7.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों को उनके पोर्टफोलियों में शामिल शेयरों में आने वाली बढ़त से फायदा होने के अलावा इन स्टॉक पर मिलने वाले डिविडेंड से भी फायदा होता है। हाल ही में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल 3 स्टॉक Titan Company, Canara Bank और Federal Bank ने अपने शेयर धारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इन 3 स्टॉक की तरफ से एक्सचेंज को दी गई जानकारी केमुताबिक Titan Company ने 7.5 रुपये प्रति शेयर, Canara Bank ने 6.5 रुपये प्रति शेयर और Federal Bank ने 1.80 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। इन कंपनियों की तरफ से डिविडेंड के लिए किए गए ऐलान के चलते राकेश झुनझुनवाला के नेटवर्थ में करीब 70 करोड़ रुपये की बढ़त होगी।

राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला की शेयर होल्डिंग Shareholding of Rakesh Jhunjhunwala

इन तीनों कंपनियों में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के Titan के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में Titan में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की हिस्सेदारी थी। कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3,53,10,395 शेयर यानी 3.98
फीसदी थी। वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी थी। ऐसे में Titan में
झुनझुनवाला दंपत्ति की संयुक्त हिस्सेदारी 5.05 फीसदी थी। इसी तरह Federal Bank के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला दंपत्ति की संयुक्त हिस्सेदारी 7,57,21,060 शेयर यानी 3.65 फीसदी थी। वहीं इसी अवधि में Canara Bank में बिग बुल की हिस्सेदारी 3,55,97,400 शेयर यानी 1.96 फीसदी थी।

How much did Rakesh Jhunjhunwala’s net worth increase?राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ में कितनी हुई बढ़ोतरी
Titan Company में झुनझुनवाला दंपत्ति की संयुक्त हिस्सेदारी 4,48,50,970 शेयरों की है। कंपनी ने 7.50
रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। ऐसे में इस डिविडेंड के चलते झुनझुनावाला दंपत्ति को करीब 34 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसी तरह Federal Bank में झुनझुनवाला दंपत्ति की संयुक्त हिस्सेदारी 7,57,21,060 शेयरों की है। बैंक ने 1.80 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। ऐसे में इस डिविडेंड के चलते झुनझुनावाला दंपत्ति को Federal Bank से करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं Canara Bank में बिग बुल की हिस्सेदारी 3,55,97,400 शेयरों की है। बैंक ने 6.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। ऐसे में इस डिविडेंड के चलते बिग बुल को Canara Bank से करीब 23 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसे में इन तीनों कंपनियों द्वारा किए गए लाभांश के ऐलान के बाद राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ में ( 34 करोड़ रुपये + 13 करोड़ रुपये + 2 करोड़ रुपये ) 70 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बैतूल समाचार किसी भी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता है निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह अवश्य ले।

https://anokhiaawaj.com/know-the-complete-process-to-download-shilpi-rajmb/

Teeth whitening: पीले दांतों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो, इन घरेलू उपाय से हो जाएंगे कुछ ही दिनों में चमकते हुए सफेद दांत जानिए कैसे ?

MP College Big Update: Govt कॉलेजों को बड़ी राहत, PG-UG छात्रों को मिलेगा लाभ, विभाग ने दिए ये निर्देश

धूप में चप्पल पहनने से पैर हो गए हैं काले तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे से पाएं छुटकारा

Air Cooler AC की तरह काम करता है, 700 रूपये से भी कम में ख़रीदे,जानिए कैसे ?

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments