Raju Srivastav Love Story: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के इस तरह सबको छोड़कर चले जाने से पूरा देश सदमे में है. राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. कॉमेडियन ने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली. 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू को एम्स में भर्ती कराया गया था.
Raju Srivastav Love Story: राजू श्रीवास्तव अपने प्यार को पाने के लिए 12 साल का वक्त लगा था,छोड़ गए अपना भरा पूरा परिवार, जानिए डिटेल
Raju Srivastav Love Story:राजू श्रीवास्तव अपने पीछे अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव और दो बच्चे आयुष्मान और अंतरा श्रीवास्तव को छोड़ गए हैं. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav’s Wife Shikha Srivastava) की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है. शिखा में परिवार को बांधकर रखने की कला है. वे एक स्ट्रॉन्ग लेडी हैं. पर दोनों की लव स्टोरी कोई आसान नहीं है.

राजू ने जब शिखा को पहली बार देखा तो उन्हें प्यार हो गया. पहली नज़र वाला ये प्यार उन्हें चैन से सोने नहीं दे रहा था. राजू ने फतेहपुर में अपने भाई की शादी के दौरान शिखा को पहली बार देखा था. तभी वे शिखा को दिल दे बैठे थे. तभी राजू ने फैसला कर लिया था कि शादी करूंगा तो शिखा से ही.
Raju Srivastav Love Story:एक इंटरव्यू में राजू ने खुलासा कि शिखा उनकी भाभी की चाचा की बेटी है तो उन्होंने अपने भाइयों को ये पूरी कहानी सुनाई. लेकिन उन्हें शिखा को अपने दिल की बात कहने में काफी वक्त लगा. हालांकि उसके बाद वे अपने करियर को सेटल करने के लिए मुंबई आ गए. जहां उन्होंने काफी संघर्ष किया. फिर उन्होंने शिखा से शादी करने का फैसला किया.

वे शिखा को चिट्ठियां लिखने लगे थे. फिर राजू ने शिखा के घर शादी का प्रस्ताव भेजा जिसके बाद इस जोड़े ने 17 मई 1993 को शादी कर ली.
बता दें. उत्तर प्रदेश के कानपूर में जन्में राजू श्रीवास्तव की कॉमिक टाइमिंग को पूरी दुनिया ने सराहा है और उन्हें कॉमेडी किंग के ख़िताब से नवाज़ा भी है.
टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में पहली बार राजू ने टीवी पर आकर लोगों को हंसाया था. इस शो में उनकी पर्फॉर्मन्सेस की खूब तारीफ़ हुई थी. राजू (Raju Srivastav) को इस शो में द किंग ऑफ कॉमेडी’ का टाइटल भी दिया गया था.