Wednesday, September 20, 2023
HomeऑटोमोबाइलRajdhani Car Bhopal:MP की राजधानी Bhopal शहर में कौड़ियों के दाम में...

Rajdhani Car Bhopal:MP की राजधानी Bhopal शहर में कौड़ियों के दाम में मिल रही पुरानी कारें

भारत में पुरानी कारों का बाजार काफी बड़ा है वही देखा जाए-

Rajdhani Car Bhopal:भारत में पुरानी कारों का बाजार काफी बड़ा है वही देखा जाए तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पुरानी कारों का बाजार काफी अच्छा देखने को मिलता है। जहां पुरानी कार बहुत ही कम दामों में मिलती है,ऐसे ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में कौड़ियों के दाम में मिल रही पुरानी कारें। पुरानी कार खरीदनी चाहिए या नहीं, इस बात को लेकर लंबी बहस हो सकती है लेकिन जिन लोगों के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता, वह आमतौर पर पुरानी कार खरीदने की ओर बढ़ते हैं, यह भी सच बात है. हालांक, आज हम जिन कारों की जानकारी आपको देने वाले हैं, इन कारों की कीमत कम तो नहीं कही जा सकती लेकिन यह कहा जा सकता है कि यह कारें भी बिल्कुल नई जैसी ही हैं।

जानिए भोपाल शहर मे कहा है ये कार बाजार

भोपाल शहर के पिपलानी नामक क्षेत्र में राजधानी कार के नाम से प्रसिद्ध है जिसमें सभी कंपनियों की कारे उपलब्ध है जिसमे सभी कम्पनीओ की कारे उपलब्ध है,जिसमे

Toyota Fortuner 4X2 2013 model

2013 TOYOTA FORTUNER 4X2 के लिए 13.50 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 185000 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह सेकंड ओनर कार है. कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार व्हाइट कलर की है और बिक्री के लिए भोपाल में उपलब्ध है।

Maruti Ertiga VXI 2020 model

2020 MARUTI Ertiga VXI के लिए 9.84 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 16800 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल हाइब्रिड इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार व्हाइट कलर की है और बिक्री के लिए भोपाल में उपलब्ध है।

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. Betulsamachar.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है।

Share Market: 1 लाख के बनाये 3 करोड़ रूपये

Bad Aging habits: उम्र से पहले ही बूढ़ी दिखने लगेगी आपकी त्वचा, इन 6 बुरी आदतों की वजह से,जाने वह बुरी काम

https://anokhiaawaj.com/crime-nude-women-were-paraded-in-the-ashram-80-wdf/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments