Railway:-अब आपातकालीन स्थिति में रेल कर्मचारी निजी अस्पतालों में करा सकेंगे फ्री में इलाज
को प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया जाता है। इसी तरह से रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे का छोटा अस्पताल है। रेलवे प्रशासन आपात स्थिति में रेल कर्मचारियों व उनके परिवार वालों को निश्शुल्क इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।

Railway:-इसके लिए रेलवे ने मंडल में नौ अस्पताल को अधिकृत किया है। रेलवे का मेडिकल कार्ड दिखाकर इलाज करा सकते हैं।
नजीबाबाद व बिजनौर के किसी भी प्राइवेट अस्पताल ने रेलवे कर्मचारियों का इलाज करने के लिए रेलवे के साथ करार नहीं किया है। यहां के रेल कर्मचारियों को आपात स्थिति में मुरादाबाद आना होगा।
Railway:- रेल कर्मचारी अब निजी अस्पतालों में फ्री में करा सकेंगे इलाज
Railway:-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि आपात स्थिति में प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा के साथ रेल कर्मचारी को प्राइवेट में पैथोलोजिक व रेडियोलोजिकल जांच कराने की सुविधा भी मिलने जा रही है।
इसके बाद छोटे शहरों में भी रेलवे कर्मचारी इसकी जांच करा पाएंगे। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है।

Railway:-मुरादाबाद में यहां करा सकेंगे निश्शुल्क इलाज : मुरादाबाद में सात प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध होगी,
इनमें एशियन विवेकानंद अस्पताल, साईं अस्पताल, कासमास अस्पताल, एपेक्स अस्पताल, टीएमयू अस्पताल, सिद्ध अस्पताल, कोठीवाल अस्पताल शामिल हैं।