Railway News: मध्यप्रदेश में बदलेगा एक और रेलवे स्टेशन का नाम, हबीबगंज के बाद अब लगेगा निशातपुरा का नंबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर Bhopal के निशातपुरा रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग काफी तेज हो गई है. इसे मांग को लेकर सदन में प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस स्टेशन का नाम बदलकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग के नाम पर रखा जाएगा. कैलाश सारंग BJP के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. पिछले कुछ दिनों में भी मप्र के कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं.
होशंगाबाद के विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने की पहल
Railway News:होशंगाबाद के विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने मध्य प्रदेश विधानसभा सदन में निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग प्रस्तुत की है . आपको बता दें कि उन्होंने इसके लिए अशासकीय संकल्प पेश किया है. जिसमें उन्होंने निशातपुरा स्टेशन का नाम बदलकर भाजपा के संस्थापक सदस्य एवम पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण सारंग जी के नाम पर रखा जाएगा।
Railway News:एमपी में हबीबगंज के बाद बदलेगा एक और रेलवे स्टेशन का नाम,देखे पूरी जानकारी

साल 1990 से 1996 तक ये राज्य सभा सांसद भी थे कैलाश
Railway News:बीजेपी नेता कैलाश सारंग जनसंघ से जुड़े हुए थे.इन्होने अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में काफी लंबे समय तक उनके साथ काम किए. इसके अलावा वे साल 1990 से 1996 तक ये राज्य सभा सांसद भी रह चुके थे. ये कायस्थ महासभा के अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके थे. मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग कैलाश सारंग जी के बेटे है।

मध्यप्रदेश में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का सिलसिला जारी है
Railway News:मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2021 में प्रदेश के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन रख दिया गया था. इसके साथ ही होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम् रखा गया. साथ ही साथ मुख्यमंत्री शिवराज ने पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या मामा रेलवे कर दिया था. ऐसे में एक बार फिर राजधानी भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लगातार की जा रही है.