Raahu Gochar : राहु के गोचर से इन लोगो की खुलेगी किस्मत, बरसेगा अपार धन, जाने पूरी जानकारी ज्योतिष शास्त्र में जितना अधिक महत्त्व शनि को दिया जाता है। उतना ही महत्त्व राहु और केतु के गोचर को दिया जाता है. अगर ये तीनो ग्रह शनि, राहु-केतु अगर किसी जातक की कुंडली में शुभ स्थिति में नहीं होते हैं तो इनका गोचर से उनका जीवन में तबाही मचा देता है. इस साल 2023 में राहु गोचर होने जा रहा है. राहु 30 अक्टूबर 2023 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. हालांकि, इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ खास राशियों को मिलेगा जोरदार फायदा।
राहु को पापी ग्रह माना जाता है

Raahu Gochar :हिन्दू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह को पापी ग्रह माना जाता है. अभी वह मेष राशि में गोचर कर रहे हैं. लेकिन राहु का मीन राशि में गोचर करते ही कुछ राशि के जातकों की चमक उठेगी किस्मत।
मिथुन राशि के जातकों पर गोचर का प्रभाव

Raahu Gochar :राहु अपनी वक्री गति से चलते हुए मिथुन राशि के जातकों की कुंडली के 11 वें भाव में करेंगे गोचर. इसे मिथुन राशि के लोगो की सुधरेगी आर्थिक स्थिति. कारोबार में बढ़ाने के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. नौकरीपेशा करने वाले लोगों को मिल सकती है पदोन्नति।
कर्क राशि के जातकों पर गोचर का प्रभाव
Raahu Gochar :कर्क राशि के जातकों की गोचर कुंडली के 10वें भाव में ये गोचर होने जा रहा है. खर्च में वृद्धि होगी. लेकिन अचानक से धन आगमन इसकी भरपाई कर देगा. दोस्तों और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि के जातकों पर गोचर का प्रभाव

Raahu Gochar : राशि के लोगो की कुंडली के छठे भाव में प्रवेश करेंगे राहु. विरोधी होंगे पराजित. मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा . आर्थिक पक्ष अधिक मजबूत होगा. मित्रों और सगे संबंधियों के साथ रिश्तों में मधुरता आएँगी।
कुंभ राशि के जातकों पर गोचर का प्रभाव
Raahu Gochar :कुंभ राशि के लोगो की कुंडली के तीसरे भाव में राहु गोचर करने जा रहे हैं, जो देंगे शुभ परिणाम . करियर के लिए गोचर का समय अनुकूल रहेगा. विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. कारोबारियों को बेहतर मुनाफा कमाने का अवसर होगा।