MP NEWS: बढ़ती महंगाई के बीच अगर आप एलपीजी LPGसिलेंडर के ग्राहक हैं तो फिर आपकी मौज आने वाली है। इन दिनों पेटीएम की ओर से एक ऐसा ऑफर चलाया जा रहा है, जिससे आपका बड़ा फायदा हो जाएगा। बस बिना इंतजार किए खरीदारी करने से ना चूके, नहीं तो आपका नुकसान हो जाएगा।
LPG सिलेंडर की कीमत अब करीब 970 रुपये में बेचा जा रहा है। यह ऑफर पेटीएम की ओर से अलग-अलग तरीके से दिए जा रहे हैं। एक ऑफर के तहत आप 25 की छूट प्राप्त कर सकते हैं तो दूसरा ऑफर यह है कि आप 30 पेटीएम कैशबैक के तौर पर पा सकते हैं। इसके अलावा एक तीसरा ऑफर अभी चल रहा है। इस ऑफर के तहत आप मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर पा सकते हैं।
मततलब आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। इस सभी डील्स के लिए एक कॉमन और जरूरी शर्त ये है कि ये बुकिंग पेटीएम के जरिए आपकी पहली गैस सिलेंडर बुकिंग होनी चाहिए। पेटीएम उपभोक्ता के सामने तीनों ऑप्शन होंगे। यदि आप 25 रुपये की छूट चाहते हैं तो यह आपको तुरंत मिल जाएगी।
यदि आप 30 रुपये का कैशबैक चाहते हैं तो आपको पेटीएम कैश मिल जाएगा। इनके लिए अलग-अलग प्रोमोकोड दिए गए हैं, जिन्हें बुकिंग के समय अप्लाई करना होगा, लेकिन फ्री में, मतलब 100 प्रतिशत कैशबैक पाने के लिए जरूरी है कि आपकी किस्मत भी आपका साथ दे।

जानिए पूरी प्रक्रिया
मुफ्त में गैस LPGसिलेंडर पाने के लिए बुकिंग के समय आपको FREECYLINDER प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। बुकिंग के समय आपके सिलेंडर की पूरी पेमेंट करनी होगी। इसके बाद पेटीएम के हर 100वें गैस सिलेंडर बुक करने वाले कस्टमर को पूरे का पूरा कैशबैक (100% Cashback) दे दिया जाएगा।
अधिकतम 1000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा, मतलब आपको एक ही सिलेंडर बुक करना है। उपरोक्त ऑफर केवल 28 फरवरी 2022 तक ही वैध हैं। यदि आप 100वें भाग्यशाली ग्राहक बनते हैं तो आपको 24 घंटों के अंदर कैशबैक मिलेगा।
वहीं, आप Indane, HP Gas, और BharatGas में से किसी भी कंपनी के LPGसिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। बुक माय सिलेंडर टैब पर जाना होगा, यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर या LPG ID या कस्टमर नंबर (ग्राहक संख्या) दर्ज करनी होगी।
ये डालते ही आपको आपकी एजेंसी के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट के लिए आपके पास पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग के विकल्प रहेंगे। एक बार बुकिंग होने के बाद आपके दिए पते पर येLPG सिलेंडर एजेंसी की ओर से पहुंचा दिया जाएगा।
Eastern Coalfields Limited Recruitment: 313 पदों पर निकली भर्ती 10 मार्च तक करें आवेदन
Singrauli samachar: झण्डा दिवस के नाम पर उप पंजीयक दफ्तर में बेजा वसूली
Pm Narendra Modi ने खेत से तोड़कर खाई ऐसी चीज, इंटरनेट पर उसे सर्च करने की मच गई होड़
रेखा ने शादी से पहले Sex को लेकर कही थी बड़ी बात- इत्तेफाक ही है जो मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई