Thursday, September 21, 2023
HomeऑटोमोबाइलMahindra की न्यू पावरफुल SUV के दमदार फीचर्स और धांसू इंजन, कीमत...

Mahindra की न्यू पावरफुल SUV के दमदार फीचर्स और धांसू इंजन, कीमत भी कम

Mahindra की न्यू पावरफुल SUV के आगे फ़ैल है Creta, मिलेंगे दमदार फीचर्स और धांसू इंजन, कीमत 8 लाख रूपये से भी कम। भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने ग्राहकों को एक नया तोहफा दिया है। महिन्द्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एक्सयूवी300 को नए अवतार में लॉन्च किया है। इस गाड़ी को महिन्द्रा XUV300 Turbo Sport नाम दिया गया है। जैसा कि इसके नाम टर्बो स्पोर्ट से ही लग रहा है कि गाड़ी में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन और स्पीड मिलेगी।

जानिए XUV300 Turbo Sport के 1.2 L mStallion TGDi इंजन के बारे में

Know about the 1.2 L mStallion TGDi engine of XUV300 Turbo Sport

महिन्द्रा की नई एक्सयूवी 300 टर्बो स्पोर्ट इसमें 1.2 L mStallion TGDi इंजन है। यह गाड़ी सिर्फ 5 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह इंजन 128bhp की पावर के साथ ही 5000 rpm की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही 1500-3750 rpm पर 230Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है. 

देखे XUV300 Turbo Sport के शानदार लुक और फीचर्स के बारे में

Check out the stunning looks and features of the XUV300 Turbo Sport

Mahindra की न्यू पावरफुल SUV के दमदार फीचर्स और धांसू इंजन, कीमत भी कम

Mahindra
photo by google

इसकी लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर पियानो ब्लैक फिनिश पर रेड ग्रिल इंसर्ट वाला स्पोर्टी डिजाइन, ऑल ब्लैस ORVM, ऑल ब्लैक इंटीरियर, लेदरेट सीट्स, क्रोम फिनिश पैडल और डुअल टोन एक्सटीरियर है। महिंद्रा की यह एसयूवी स्पोर्टी लुक के साथ ही जबरदस्त पॉवर का कॉम्बो है। इसमें एंटी पिंच फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन ऑटोमेटिक एयरकंडीशन सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप, पैसिव की-लैस एंट्री विद पुश बटन स्टार्ट के साथ ही 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम आता है, जो एपल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करता है.

जानिए Mahindra XUV300 Turbo Sport की कीमत के बारे में

जानिए Mahindra XUV300 Turbo Sport की कीमत के बारे में

photo by google

नई Mahindra XUV300 Turbo Sport तीन वैरिएंट W6, W8 और W8(O) में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 10.35 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से लेकर 12.90 लाख रुपए के बीच होगी। यह एसयूवी 15 लाख रुपए से कम प्राइस रेंज में सबसे तेज SUV है। यह गाड़ी 6 कलर ऑप्शंस के साथ मौजूद है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments