PNB Power Saving Account : महिलाओं के लिए खास सेविंग अकाउंट, 5 लाख तक का फ्री इंश्योरेंस, ज्वाइंट अकाउंट पर भी मिलेगा लाभ

google image
नई दिल्ली। PNB महिलाओं PNB Power Saving Account: के लिए एक खास आफर लेकर आया है। जिसके तहत उन्हें इस अकाउंट में फ्री बीमा के साथ—साथ और भी कई तरह के आफर मिलेंगे। आपको बता दें इसके लिए पीएनबी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी भी साझा की है। इस आफर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 5 लाख रुपए तक का फ्री बीमा महिलाओं को दिया जा रहा है इतना ही नहीं इसी तरह के कई आफर इसमें पेश किए गए हैं।
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी —
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ये जानकारी दी है कि महिलाओं के लिए खास सेविंग अकाउंट की पेशकश की जाएगी। जिसमें रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड, NEFT के साथ—साथ लोन आदि पर भी कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इतना ही नहीं ये लाभ आप ज्वाइंट अकाउंट भी ले सकते हैं। हालांकि इनमें महिलाओं का नाम पहले रहेगा।

आर्थिक तौर पर स्वतंत्र करने के प्रयास —
PNB ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ये जानकारी दी है कि हम आर्थिक तौर पर स्वतंत्र बनने के लिए आपके हर प्रयास में आपके साथ हैं। आपको बता दें पीएनबी द्वारा PNB POWER SAVINGS सेविंग्स और सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं के लिए खास एक सेविंग्स फंड का अकाउंट है। इतना ही नहीं बैंक यहां पर महिलाओं के लिए स्वीप फैसिलिटी का ऑप्शन भी दे रही है। जिसमें महिलाओं के पास स्वीप अकाउंट सिलेक्ट करने का विकल्क भी होगा। वे चाहें तो इसका उपयोग कर सकती हैं।
कम से कम इतना रखना होगा बैंक बेलेंस —
- आपको बता दें बैंक के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खाते में न्यूनतम क्वाटरली एवरेज बैलेंस 500 रुपए, सेमी-अर्बन एरिया के लिए 1000 रुपए और मेट्रो सिटी के लिए 2000 रुपए रखा गया है।

ये हैं फायदे
- इसमें एनुअल 50 पेज की चेक बुक फ्री मिलेगी।
- NEFT की सुविधा और बैंक खाते पर प्लेटिनम डेबिट कार्ड, SMS अलर्ट की सुविधा फ्री में।
- डेली 50 हजार रुपए तक की कैश निकाल सकते हैं।
- डीमैट अकाउंट खुलवाने पर 25% डिस्काउंट मिलेगा।
- पहले साल locker के किराए में 25% की छूट मिलेगी।
- हर महीने 10 हजार रुपए तक का एक ड्राफ्ट भी फ्री में बनवाया जा सकेगा।
- अकाउंट स्टेटमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- सिग्नेचर अटेस्टेशन, डुप्लीकेट पासबुक, इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट, बैलेंस सर्टिफिकेट पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- होम लोन, पर्सनल लोन आदि में कोई डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।
- 5 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर मिलता है।
Entertainment News: आखिर क्यों Social Media पर ट्रोल हुए Karina- Saif, बेटे तैमूर के साथ आए थे नजर
Ayodhya Ram Mandir:राम मंदिर निर्माण की सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।