PM Modi :क्या चिट्ठी पॉलिटिक्स के सहारे कतिथ एकजुट विपक्ष दे पाएगा मोदी को मात ? भ्रष्टाचार की लड़ाई PM के नाम चिट्ठी आई ! जी हाँ विपक्षी दलों के 9 बड़े नेताओं ने PM मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर CBI और ED को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। विपक्ष के नेताओं ने लगातार गैर-बीजेपी सियासी दलों पर हो रहे केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन को लेकर PM मोदी को कटघरे में खड़ा किया है। PM को लिखे इस पत्र में कहा गया है –
PM Modi : कि बीजेपी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश के लोकतांत्रिक बुनियाद को हिलाने की कोशिश कर रही है। विपक्ष के खिलाफ इस तरह के षड्यंत्र रच कर मोदी सरकार विपक्ष को कमजोर करना चाहती है। अगर जल्द ही बीजेपी के इस तरह मनमानी करने वाले रवैये के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भारत एक लोकतांत्रिक देश से तानाशाही शासन में तब्दील हो जाएगा। या यूँ कहे 2014 के बाद से ही देश में बीजेपी की तानाशाही का दौर शुरू हो चुका है।
PM Modi :क्या चिट्ठी पॉलिटिक्स के सहारे कतिथ एकजुट विपक्ष दे पाएगा मोदी को मात ?क्योंकि अगर भाजपा किसी राज्य में अपनी सरकार बनाने में विफल हो जाती है या उन्हें कोई विपक्षी दल मजबूत नजर आता है, तो उसके यहां सीबीआई – ईडी भेज देती है। ताकि वहां की जनता की नजरों में हमारी छवि को खराब किया जा सके। बीजेपी का मूल मंत्र ये है की जिस राज्य में इनकी सरकार नहीं है उन्हें शांति पूर्ण तरीके से वहां का शासन नहीं करने देंगे। और कोई न कोई गलत इल्ज़ाम लगाके उनके नेताओं को पकड़ कर जेल में डाल दिया जाता है।
PM Modi :क्या चिट्ठी पॉलिटिक्स के सहारे कतिथ एकजुट विपक्ष दे पाएगा मोदी को मात ?
PM Modi : कतिथ एकजुट विपक्ष की इस नई रणनीति में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल, BRS चीफ के चंद्रशेखर राव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव, NCP चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे, सपा चीफ अखिलेश यादव समेत राजनैतिक दलों के 9 बड़े नेता शामिल है।

PM Modi :क्या चिट्ठी पॉलिटिक्स के सहारे कतिथ एकजुट विपक्ष दे पाएगा मोदी को मात ?लेकिन अब भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष की इस चिट्ठी पॉलिटिक्स का मुँहतोड़ जबाब देते हुए कहा आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों का एजेंडा ये है कि भ्रष्टाचार करेंगे लगातार! मोदी रोकेगा तो चिलाएगे अत्याचार-अत्याचार। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जो भी देश की जनता को लूटेगा, भ्रष्टाचार करेगा उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा।
फिर चाहे वे बीजेपी के नेता हो या कोई अन्य पार्टी के नेता, नियम और कानून सभी के लिए सामान है। इसलिए अब देश को लूटने का विचार त्याग दें। वरना आपके ऊपर होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार है।
PM Modi :क्या चिट्ठी पॉलिटिक्स के सहारे कतिथ एकजुट विपक्ष दे पाएगा मोदी को मात ?इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे से पता चला है कि इस रेस में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल सबसे आगे हैं. 24 फीसदी लोगों ने माना है कि वह विपक्ष के सबसे बेहतर नेता हैं. इसके बाद 20 प्रतिशत के साथ ममता बनर्जी दूसरे नंबर पर हैं. राहुल गांधी को महज 13 फीसदी वोट मिला है तो नवीन पटनायक 5 फीसदी पर रहे. यानी कि अरविंद केजरीवाल ही वह नाम है जो नरेंद्र मोदी के सामने चिंता बनकर खड़े हो सकते हैं.