PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर हैं। पीएम अपने दौरे में प्रदेशवासियों को कई सौगात देंगे। मोदी ने तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह 3200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
PM Modi:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. आपको बता दें कि या अंडर वाटर मेट्रो कोच्चि और आसपास के 10 दीपों को आपस में जोड़े की और यहां आने जाने वाले लोगों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करेगी. बता दे कि पहले चरण में कोच्चि वाटर मेट्रो हाईकोर्ट वाइपिन टर्मिनल और विटीला कक्कड़ नाथ टर्मिनल के बीच शुरू होने वाली है.

PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई कि कोच्चि के बुनियादी ढांचे में एक और महत्वपूर्ण वृद्धि होने वाली है. कोच्चि गार्डन मेट्रो वाटर देश को समर्पित होने वाला है जिससे कोच्चि को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है.
केरल के मुख्यमंत्री पीनारायी विजयन ने कोच्चि वाटर मेट्रो को राज्य का एक बहुत ही महत्व कांची परियोजना करार दिया है.और कहा है कि इससे बंदरगाह वाले शहर और और कोच्चि का काफी विकास होगा. आपको बता दें कि इस अंडरवाटर मेट्रो के अंतर्गत विकास का एक नया जरिया बनेगा.
पीएम ने दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
PM Modi:पीएम ने तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। इस दौरान उनके साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर मौजूद रहें।
PM Modi:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो की दी सौगात,जाने मेट्रो खास की बातें

PM Modi:वाटर मेट्रो के लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोर्ड्स का यूज़ किया जाएगा. एक बार इस अंडरवाटर मेट्रो में 50 से 100 लोग सवारी कर सकते हैं. यह underwater मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित होने वाली है. आपको बता दें कि 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक यह अंडर वाटर मेट्रो सेवा देगी.
PM Modi:लगभग 1136 करोड रुपए की लागत से इस परियोजना की शुरुआत हुई है. बता दें कि इसका न्यूनतम किराया ₹20 है और ट्रेन या लोकल बस के तरह साप्ताहिक और मासिक पास भी आप इसके लिए बनवा सकते हैं. 27 पास बनवाने के लिए ₹180 जबकि मासिक पास बनवाने के लिए आपको ₹600 देना होगा वही त्रैमासिक किराया ₹1500 होगा. इसके लिए टिकट बुक करने के लिए आपको kochi1 ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.