किसानों के लिए जरूरी खबर अब यहां जाकर करानी होगी किसानों को e-KYC
PM Kisan Samman Nidhi e-KYC: किसानों के लिए जरूरी खबर अब यहां जाकर करानी होगी किसानों को e-KYC प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है। अभी तक जिन किसानों ने e-KYC नहीं कराई है, उन्हें परेशानी हो सकती है। सरकार ने अपनी इस सुविधा में थोड़ा बदलाव कर दिया है। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई है तो आपको अब कॉमन सर्विस सेंटर जाकर करानी होगी।
किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार OTP के जरिए से ई केवाईसी करवाने की सुविधा को खत्म कर दिया है। अब आपको e-KYC कराने के लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल करना होगा।

यहां करानी होगी e-KYC
सरकार के इस बदलाव का असर उन किसानों पर पड़ेगा जिन्होंनेन्हों अभी तक e-KYC नहीं कराई हैक्योंकिक्यों सरकार ने OTP के जरिये eKYC कराने की सर्विस सस्पेंड कर दी है। हालांकि, जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे अब नजदीकी सीएससी सेंटर्स (Common Service Center) जाकर बायोमिट्रिक वैरिफिकेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हे आपको अपने साथ आधार कार्ड ले जाना होगा। तभी वे किसान 11वीं किस्त का फायदा उठा पाएंगे।
नहीं मिला 10वीं किश्तका पैसा Not found 10th installment money
कुछ किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा। जब इस मामले की जानकारी मिली तो पता चला कि
उन किसानों ने e-KYC नहीं कराई थी। हाल में ही सरकार ने e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने
e-KYC कराने की डेडलाइन दो बार बढ़ाई है। अब किसानों को 31 मई तक e-KYC करानी होगी, तभी अगली
किश्त उनके बैंक खाते में आएगी।

खुल गया राज: भारत में इतनी होगी OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite की कीमत
पीएम किसान PM farmer
किसानों के लिए चलाई जाने वाली मोदी सरका र की अहम योजना है। अभी तक इस योजना के तहत 10 किश्त
ट्रां सफर की जा चुकी है। सरकार जल्द 2000 रुपये की 11वीं किश्त ट्रां सफर करेगी।