Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: पेट की समस्या से परेशान तो 5 देसी और असरदार नुस्खे अपनाकर समस्या से बच सकते, जाने कैसे

0
50
photo by google

Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: कुछ खाते ही होती है पेट फूलने की समस्या तो यहां जानें इसके घरेलु उपचार गर्मी के दिनों में पेट फूलने की समस्याएं ज्यादा होती है. अगर आप भी खाना खाने के बाद इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो आप कुछ घरेलू और असरदार देसी उपाय अपना सकते हैं.

कुछ खाते ही पेट फूलने की समस्या
खाना खाते ही पेट क्यों फूलता है, खाना खाते ही पेट फूलने का कारण |

Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: हममें से कई लोगों के साथ ऐसा होता है गर्मी के मौसम में अक्सर खाना खाने के बाद पेट फूलने की समस्या होती है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो असरदार देसी नुस्खे आजमाकर इससे छुटकारा पा सकते है. दरअसल, डाइजेशन की समस्या की वजह से गर्मियों में हल्का और सादा खाना खाने की सलाह दी जाती है. हालांकि, कुछ लोग अपनी डाइट को सही नहीं रख पाते हैं और उन्हें पेट से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. पेट फूलने या गैस बनने की शिकायत भी इसी में से एक है. अगर आप या आपका कोई जानने वाला इस समस्या से परेशान है तो 5 देसी और असरदार नुस्खे अपनाकर आप इस समस्या से बच सकते हैं

Pet Fulne Ke Gharelu Upchar

Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: जहां, स्टमक एसिड भोजन को पचाता है, वहीं पेप्सिन प्रोटीन को हजम करता है। जब इसी अंदरूनी परत में सूजन आ जाती है, तो पेट में गैस की समस्या होने लगती है। इस कारण स्टमक ऐसिड और पेप्सिन का उत्पादन कम होने लगता है और पेट खराब हो जाता है, पेट फूलना यानी ब्लोटिंग की समस्या होने लगती है।

खाना खाते ही फूल जाता है पेट
Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: गर्मियों में वैसे तो कई वजहों से ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या हो सकती है. इसी में से एक कारण यह भी है कि इन दिनों में रक्त वाहिकाएं और केशिकाएं फूल जाती हैं. इनमें लिक्विड भर जाता है और ब्लोटिंग की समस्या होने लगती है. इस मौसम में हैवी फूड् पाचन को नुकसान पहुंचाता है और पेट में गैस बन जाती है.

पेट फूलने की समस्या से बचने के घरेलु उपाय

यह भी पढ़े WagonR: ग्राहकों के दिलो को चुराने आई कम कीमत में Nexon-Brezza की Maruti की पॉपुलर WagonR,जाने फीचर्स

पेट फूलने का इलाज: हर वक्त पेट फूलने से हो सकती हैं ये बीमारियां, समस्या दूर करने के उपाय भी

Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: पेट की समस्या से परेशान तो 5 देसी और असरदार नुस्खे अपनाकर समस्या से बच सकते, जाने कैसे

Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: आमतौर पर पेट फूलने का कारण पेट में बनने वाली गैस होती है। जिससे पेट का आकार बढ़ने लगता है। इसे पेट की सूजन भी कहते हैं। सामान्य तौर पर ऐसा खाना खाने के बाद महसूस होता है। यह समस्या तब आती है जब छोटी आंत के अन्दर गैस भर जाता है। इसका सीधा संकेत पाचन क्रिया में गड़बड़ी भी होती है। वैसे तो इसे आम समस्या समझा जाता है लेकिन नजर अंदाज करने पर यह बीमारी गंभीर भी बन सकती है।

पुदीना चाय
Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: पेट फूलने की स्थति में कुछ लोगों को पेट दर्द की शिकायत भी हो सकती है पेट फूलने की समस्या से परेशान हैं तो पुदीने की चाय काफी बेहतर उपाय है. इसे पीने से ही पेट से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं. पेट फूलने की समस्या होने पर एक कप पेपरमिंट टी का सेवन करें. रोजाना इसका इस्तेमाल करें.

Pet Fulne Ke Gharelu Upchar

नींबू पानी और हल्दी वाला दूध
Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: अगर हर वक्त रहता है आपका पेट फुला-फुला सा, तो ये उपाय देगा आराम –
नींबू पानी पेट फूलने की समस्या से बचाने की सबसे बेहतर ऑप्शन में से एक है. गर्मियों में ज्यादा हेवी फूड्स लेने से गैस, सीने में जलन, खट्टी डकार और पेट दर्द जैसी शिकायतें हो सकती हैं. नींबू-पानी काफी कारगर इलाज हो सकता है.हल्दी वाला दूध पीने से एसिडिटी जैसी प्रॉब्लम दूर हो सकती है. हल्दी में कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जो पेट से जुड़े इलाज में मददगार हो सकती है. एक गिलास फैट मिल्क में थोड़ी से हल्दी डालकर गर्मागर्म दूर पिएं. इसका जबरदस्त फायदा मिलता है.

Pet Fulne Ke Gharelu Upchar: पेट फूलने की बीमारी में सबसे आम लक्षण पेट का भरा महसूस होना और बेचैनी होती है, लेकिन इसके अलावा और भी लक्षण होते हैं जिसको बीमारी के सही पहचान के लिए समझना ज़रूरी होता है। पेट में हल्की जलन होने से लेकर तेज दर्द तक गैस के लक्षण हो सकते हैं। हालांकि, हल्की जलन को अनदेखा किया जा सकता है, लेकिन दर्द को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है। पेट में गैस होने के अन्य लक्षण इस प्रकार हैं-

MBA Chaywala Ki Patni की खूबसूरती देख हो जाओगे दीवाने, देखे तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here