कम कीमत में मनो को बिचलित करने आई New Honda Activa की एक झलक देख लोगों का खिल उठा चेहरा

0
28
photo by google

New Honda Activa: होंडा आज पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका है और होंडा ने एक से बढ़कर एक गाड़ियां पेश की है. इसकी कई अच्छी स्कूटर आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे. आज हम जैसे स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम होंडा एक्टिवा 7g है. तो आइए जानते हैं हम इसके बारे में विस्तार से…..

जानिए कब लॉन्च होगा Honda Activa 7G
जानिए कब लॉन्च होगा Honda Activa 7G
बात अगर होंडा एक्टिवा के लॉन्च डेट की करें तो यह इस साल के अंत में यानी कि दिसंबर में लांच होने वाली है. फिलहाल हौंडा की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों के अनुसार दिसंबर के महीने के दूसरे हफ्ते में इसे लांच किया जा सकता है.

New Honda Activa

लुक्स के अलावा Activa 125 में अब Eco indicator का फीचर मिलेगा। यह फीचर ऑडियो अलर्ट जारी करेगा जब कभी आपके स्कूटर में पेट्रोल खत्म होने वाला होगा।

Honda Activa 7G दिसंबर में लॉन्च होगी और इसमें स्कूटर पर H-SMART ट्रेडमार्क लगाया जाएगा. यह कई तरह के एडवांस तकनीक से लैस होगी. इसके आगे और पीछे दोनों तरफ आपको ट्यूबलेस टायर मिलेगी साथ ही फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 लीटर तक बताई गई है. इसमें आपको हाइब्रिड तकनीक मिलेगा.

यह भी पढ़े सुजुकी जिक्सर 155 को ग़दर मचाने आ रही Honda की चार्मिंग बाइक,वो भी कम कीमत में डीलक्स फीचर्स

New Honda Activa: होंडा स्कूटर के इंजन और माइलेज में कोई भी कमी नहीं देखी जाती है. बात अगर इस आने वाले स्कूटर के माइलेज की करें तो इसकी टॉप स्पीड 85KM/Hr होने वाली है और इसे स्कूटर का वजन 106 ग्राम तक होगा. यह कई कलर वेरिएंट में पेश होने वाली है.

इसका अपडेट इंजन 8.3

New Honda Activa

की पावर और and 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। LED हेडलाइट और DRL इसे धांसू लुक देते हैं। मार्केट में मौजूद Suzuki Access 125, TVS Jupiter 125, Yamaha Fascino 125 और Hero Destini 125 से इसकी सीधी टक्कर है।

बात अगर इस नए स्कूटर की रेट की करें तो अभी ऑफिशियल किसी भी तरह का बयान इसके रेट को लेकर नहीं जारी किया गया है. यह हौंडा स्कूटर थोड़ा महंगा हो सकता है जी हां पहले से इसकी रेट को बढ़ाया जा सकता है. इसकी कीमत 73 हजार 86 रुपए से लेकर 76587 रुपए हो सकते हैं.

हुस्न की मलिका लगती है रियल लाइफ में Anguri Bhabhi, तस्वीरे देख दीवाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here