Paratha Recipe: अगर आप नाश्ते में कुछ स्पेशल खाना चाहत है और कुछ नया ट्राई करना चाहते है तो आप स्पेशल रेपिसी को बान सकते है आप वेज कबाब रोल बना सकते है जो खाने में बेहद टेस्टी है और खान के बाद आफ इसेक दीवाने हो जाएगे।
Vegetable Kabab Roll Paratha Recipe: नाश्ते मे ट्राई करे,खा के बन जायेगा दिन
सामग्री-

दो कप सोयाबीन नगेट्स
चार पीस ब्रेड स्लाइस का चूरा
दो छोटे चम्मच सिरका
दो छोटे चम्मच लहसुन पेस्ट
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
लाल मिर्च पाउडर (आवश्यकतानुसार
नमक (स्वादनुसार)।
दो प्याज लच्छेदार कटे हुए
हरी मिर्च बारीक कटी हुई
दो कप गेहूं का आटा
तेल (आवश्यकतानुसार)
Paratha Recipe:विधि: वेज कबाब रोल बनाने के लिए पहले आप सोयाबीन को पानी में भिगोकर डेढ घंटे रख दे फिर आप भीगे हुए सोयाबिन को अच्छे से निचोड़कर एक बाउल मे रखे इसके बाद लहसून, पेस्ट, लाल मिर्च, काली मिर्च नमक और हरी मिर्च सिरका डालकर इसे मिला ले और छोटे छोटे कबाब बनाकर इसे फ्रिज में रख दें.
Paratha Recipe:सर्दियों के मौसम में अपने घर पर बनाएं यह खास पराठा ,जाने बनाने का तरीका

Paratha Recipe:फिर आप गैस मे कढ़ाही रखर तेल को गर्म करें और उशके बाद आप कबाब को सुनहरा होने तक तल ले फिर बाउल मे आटा, नमक और दो चम्मच तेल डलाकर मिक्स करें और पानी डालकर आटे को गूथ ले और सके बाद रोटी बेलन से तवे पर रोटी बना ले और फिर सेक ले पराठी जब सिक जे तो आप उसके मिश्रम को भर कर रोल करें और मजा ले