How To Download E-PAN Card: अगर आपका PAN-कार्ड खो जाए तो जानिए कैसे बनाये E-PAN कार्ड, नहीं तो हो सकता है आपको भारी नुकसान। PAN CARD हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. लेनदेन, खरीद-फरोख्त और काफी सारी ऑनलाइन चीजें भी अब बिना पैन कार्ड के करना मुश्किल हो जाता है. साथ ही PAN CARD केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं में इस्तेमाल होता है. अब जो दस्तावेज ना जरूरी हो वह अगर खो जाए तो परेशानी का सबब तो बन ही जाता है. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है यदि आप का पैन कार्ड खो गया है, क्योंकि इसे दोबारा पाना बहुत ही आसान हो चुका है.
अगर आप पैन कार्ड गुम हो जाये तो उठाना पड़ता दिक्कतों का सामना
PAN CARD अगर खो जाए तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इसके खो जाने पर आपके वित्तीय लेनदेन, खरीद-फरोख्त और बैंकिंग ट्रांजेक्शन समेत अन्य कई कार्य ठप हो जाते हैं.

गलत हाथो में पड़ जाए तो हो सकता है बड़ा नुकसान
और इससे अलग यदि PAN CARD गलत हाथों में पड़ जाए तो बैंक खाते में मौजूद रकम साइबर ठग या जालसाज साफ कर सकते हैं या पैनकार्ड इस्तेमाल दूसरे कामों में कर बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसीलिए आयकर विभाग भी आपको अपना PAN CARD संभाल कर रखने के लिए कहता है.
तुरंत बनाये E-Pan Card, जानिए इसके फायदे
यदि आप का पैन कार्ड खो चुका है तो आप तुरंत ही e-Pan Card बनवा लें और e-Pan कार्ड का इस्तेमाल करें. लगभग सभी वित्तीय संस्थान ई-पैन कार्ड को स्वीकार करते हैं.

जानिए कैसे डाउनलोड करे e-Pan कार्ड
- e-Pan Card के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/request AndDowaloadEPAN.html पर लोगिन करें.
- इसके बाद वेबसाइट में दिख रहे E-Pan Card के विकल्प चुनें और क्लिक करें. नीचे दिए गए कॉलम में अपना पैन नंबर दर्ज करें. .
- अब आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें.
- इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ को फिल करें,
- अब टर्म्स एंड कंडीशन के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- अब मोबाइल नंबर पर आए OTP तय जगह पर फिल करें.
- अब कंफर्मेशन विक्लप को चुनें और क्लिक करें.
- इसके बाद ई-पेन डाउनलोड करने के लिए फीस जमा करने के लिए विकल्प चुनें.
- फीस जमा करने के बाद ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
- अब ई. पेन का पीडीएफ फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड के रूप में डेट ऑफ बर्थ को दर्ज करें,
- अब ई-पेन डाउनलोड हो जाएगा.