Sunday, May 28, 2023
HomeमनोरंजनPalak Tiwari:-पलक तिवारी ने सबको कर दिया है मधहोश,अपने लुक से

Palak Tiwari:-पलक तिवारी ने सबको कर दिया है मधहोश,अपने लुक से

Palak Tiwari:-पलक तिवारी को आजकल छोटे बच्चे भी जान ने लगे है इतनी फेमस हो गई है ये पलक तिवारी हर रोज इंस्टाग्राम पर पलक के फोटोज़ वायरल हो रहे है सबको अपने अदा से घायल कर रही है पलक तिवारि जानिए पूरी बाते –

Palak Tiwari:बिजली बिजली फेम पलक तिवारी ने पहली बार किसी ज्वैलरी ब्रांड के लिए फोटोशूट के दौरान साड़ी में पोज देती दिखीं. उनके इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. फोटो में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. मां श्वेता तिवारी ने भी इंस्टाग्राम पर पलक की तारीफ की है. पलक पॉपुलर स्टारकिड है और वह जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी. शनिवार को पलक ने फोटोशूट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Palak Tiwari:वह ट्रेडिशनल गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी के साथ पिंक और गोल्ड सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं. कैमरे के लिए पोज़ देते हुए वह मुस्कुरा रही हैं और अपनी चोटी के साथ खेल रही हैं. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए उनकी मां श्वेता तिवारी ने लिखा, “हे भगवान! माई बेबी.” इसके साथ उन्होंने कई सारे दिल की इमोजी भी शेयर की है.

एक फैन ने इस पर लिखा, “फ्लॉलेस बेबी” जबकि दूसरे ने कहा, “आप बहुत सुंदर लग रही हैं.” उनके कई फैंस ने उन्हें “खूबसूरत” कहा है. वह अक्सर वेस्टर्न आउटफिट में फोटो पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन उनके इस फोटो को देख कर फैंस को कभी खुशी कभी गम की करीना कपूर याद आ रही हैं. एक फैन ने मजाक में लिखा है, “पू बनी पार्वती … मजाक अलग है लेकिन आप स्टनिंग लग रही हैं.

Palak Tiwari:मां श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी वीडियो शेयर किया और लिखा, “कितनी सुंदर मेरी बच्ची !!”इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी अकाउंट ने फोटोशूट से पलक के लुक्स को शेयर किया है. एक तस्वीर में वह भारी लाल सूट में, एक विशाल झुमर और टीका और कई हार पहने हुए दिखाई दे रही है. ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस और डायमंड ज्वैलरी में पलक की तस्वीर भी हैं.बता दें कि सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अलावा पलक के पास फिल्म रोजी भी है.

Palak Tiwari:-पलक तिवारी ने सबको कर दिया है मधहोश,अपने लुक से

पलक ने दिखाई लेटेस्ट फोटोशूट की झलक

पलक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाई है. तस्वीरों में उन्हें व्हाइट कलर का लहंगा पहने देखा जा सकता है.

Palak Tiwari
photo by google

इसके साथ उन्होंने मैंचिग डीपनेक ब्लाउज पेयर किया है. फोटोज में उन्हें अपना परफेक्ट फिगर और टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है.

Palak Tiwari:लुक को कंप्लीट करने के लिए पलक ने लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है और माथे की तरफ से थोड़े से बालों की चोटी गुथी हुई है. इसके साथ उन्होंने हूप ईयररिंग्स पहने हुए हैं. इस लुक में पलक बला की खूबसूरत लग रही हैं. यहां उनकी अदाएं किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी हैं.

इन फिल्मों के कारण चर्चा में हैं पलक तिवारी

photo by google

पलक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में देखा जा चुका है. इसके अलावा काफी समय से वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘रोजी’ को लेकर भी चर्चा में हैं. खबर है कि इसके बाद पलक ‘क्विकी’ टाइटल से बन रही फिल्म में भी नजर आने वाली है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments