ओला इलेक्ट्रिक कंपनी भारत की टॉप ब्रांड बन गई है।
वर्ष 2021 के दौरान टू-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखे, ओला इलेक्ट्रिक को अभी 5 महीने ही हुए हैं और कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गई है।भारत में ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में बिक्री करने वाले हीरो इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर ओला इलेक्ट्रिक कंपनी भारत की टॉप ब्रांड बन गई है। इसने अप्रैल 2022 के दौरान सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से बेची है।
टॉप ओला इलेक्ट्रिक
वर्ष 2021 के दरान टू-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखे,ओला इलेक्ट्रिक को अभी 5 महीने ही हुए हैं और कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गई है।सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार अप्रैल में कंपनी ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे है।
एथर ने चौथा और पांचवा स्थान पाया
अप्रैल महीने के दौरान कंपनी ने 12683 यूनिट की बिक्री की है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक ने 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जिसने अप्रैल में 6570 यूनिट बेची है। दूसरे स्थान पर ओकिनावा ओटोटेक रही, जिसने 10000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच दिए हैं और हीरो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं एम्पियर और एथर ने चौथा और पांचवा स्थान पाया है।

चेन्नई से Ola Electric में आग लगने की पहली घटना
गौरतलब है कि मार्च के दौरान चेन्नई से ओला इलेक्ट्रिक में आग लगने की पहली घटना सामने आई थी। इसके बाद से एक घटना महाराष्ट्र से थी, जिसमें नाराज ग्राहक ने ओला को गद्दे से बांधकर खिचवाया था। इसके बाद एक यूजर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटर के सिंगल चार्ज एवरेज सही नहीं मिला तो, उसने ई-स्कूटर में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 (OLA S1) और ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro Scooter) की कीमत 85 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है।
sanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना’ में सरकार ने किये 5बदलाव, जानिए बदलाव…
electric scooters की होलसेल डिलीवरी
मार्च के दौरान हीरो ने 13,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की होलसेल डिलीवरी की थी, जिस कारण अभी स्टॉक हो सकता है। वहीं सेमीकंडर की कमी भी सेल को प्रभावित करने वाला बड़ा कारक साबित हो सकता है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि अगर सेमीकंडर की कमी रही तो मई के महीने में भी इसकी बिक्री प्रभावित हो सकती है।
Cooperative Bank Recruitment 2022: सहकारी बैंक में निकली भर्ती,मिलेगा 68 हजार तक सैलरी…
MP : साइकिल से घर-घर खाना डिलीवरी कर रहा था युवक, पुलिस ने मोटरसाइकिल दिलवाई
Parshuram Jayanti 2022: भगवान परशुराम ने पिता के तीन वरदान के लिए क्यों काट दी थी मां की गर्दन