playboy मैगजीन के फाउंडर ह्यूग हेफनर के बारे में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं मॉडल हॉली मेडिसन खुलासे पर खुलासे किए जा रही हैं.
इस बार मैडिसन ने हेफनर के साथ बिताई पहली रात के बुरे अनुभव के बारे में खुलकर बात की है.
- प्लेब्वॉय’ के फाउंडर पर गंभीर आरोप
- ‘प्लेब्वॉय’ मेंशन का सच हुआ एक्सपोज
- मॉडल ने किए सनसनीखेज खुलासे
न्यूयॉर्क: playboy मैगजीन (Playboy Magazine) के फाउंडर ह्यूग हेफनर (Hugh Hefner) की गर्लफ्रेंड हॉली मैडिसन (Holly Madison) ‘प्लेब्वॉय मेंशन’ में बिताए अपने पल और अनुभव को बिना रुके साझा करती जा रही हैं. एक बार फिर उन्होंने ह्यूग हेफनर के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. मैडिसन 21 साल की उम्र में ह्यूग हेफनर की गर्लफ्रेंड बनी थीं. इस बार उन्होंने अपनी पहली रात के दर्दनाक अनुभव के बारे में खुलकर बात की है. ‘गर्ल्स नेक्स्ट डोर’ की स्टार अब 41 की हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि ह्यूग हेफनर के साथ वो, कुछ और लड़कियों के साथ क्लब गई थीं.

playboy मेंशन में पहली रात मैडिसन के साथ क्या हुआ?
डेली मेल में छपी एक खबर के अनुसार मैडिसन ने कहा, ‘मैं उस रात सेक्स करने की उम्मीद नहीं कर रही थी, मैंने सोचा था कि यह पहली ‘डेट’ की तरह कुछ अलग अहसास वाली रात होगी. अगर मुझे यह अच्छा नहीं लगता तो मुझे कुछ भी नहीं करना पड़ता और मैं अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र थी कि मैं दोबारा यहां वापस आना चाहती हूं या नहीं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह, अच्छा अनुभव नहीं था, उस रात मैं सेक्स करने की ज्यादा उम्मीद में नहीं थी. उसे (ह्यूग हेफनर) सचमुच मेरे ऊपर धकेल दिया गया था और ऐसा होने के बाद मैं शर्मिंदा हुई और जितना मैंने सोचा था उससे कहीं ज्यादा भावनात्मक तौर पर टूट गई.’
हेफनर पर मैडिसन ने लगाए संगीन आरोप
मैडिसन ने कहा, ‘प्लेब्वॉय मेंशन से जुड़ने के बाद मुझे अचानक लगा कि हर कोई मेरे बारे में जानने वाला है और मैं इससे बहुत घबरा गई थी.’ मैडिसन ने हेफनर के बारे में महिलाओं को कंट्रोल करने की कथित रणनीति के बारे में भी खुलासे किए. मॉडल का दावा है कि प्लेब्वॉय के फाउंडर ने उसकी और अन्य महिलाओं की सहमति के बिना फोटोज लीं.
नशे में होती थीं महिलाएं
मैडिसन ने आरोप लगाया, ‘लड़कियां हेफनर के साथ जब लिमो से नाइट क्लब जाती थीं और फिर कमरे में वापस आती थीं, तो वह लगातार उनकी तस्वीरें अपने डिस्पोजेबल कैमरे से लेता रहता था. ये सभी महिलाएं ज्यादातर नशे में होती थीं. मुझे पता है कि मैं भी ज्यादा नशे में थी.’ रियलिटी स्टार ने इसकी तुलना ‘रिवेंज पोर्न’ से की, जो तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी पार्टनर की सहमति के बिना उसकी निजता से जुड़ी चीजें शेयर करता है.
महिलाओं की सहमति के बिना तस्वीरें इंटरनेट पर
आपको बता दें कि मैडिसन ने साल 2001 से 2008 तक हेफनर को डेट किया. जब उन्हें यकीन हो गया कि लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की जा रहीं हैं, तो वह हेफनर से इस बारे में बात करने से खुद को नहीं रोक पाईं. मैडिसन ने कहा, ‘मैं हेफनर के पास गई और कहा, क्या आप हमारी न्यूड तस्वीरों को हर किसी के साथ शेयर करना बंद कर सकते हैं, क्योंकि प्लेब्वॉय मेंशन से जुड़ी एक लड़की इसे इंटरनेट पर पोस्ट कर रही है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उससे (हेफनर) बात करने से डरती थी, लेकिन आखिरकार मुझे इन तस्वीरों के बारे में उससे कहना पड़ा कि क्या आप ये सब करना बंद कर सकते हैं?’
Tulsi Astro Remedie: तुलसी का ये टोटका पूरी करेगा हर मन्नत घर की अनबन से लेकर जेब की तंगी होगी दूर
पेड़ पर उगने लगा अंडा,आखिर ऐसा क्या है इस अंडे में खास, आइए जाने ?
Tulsi Astro Remedie: तुलसी का ये टोटका पूरी करेगा हर मन्नत घर की अनबन से लेकर जेब की तंगी होगी दूर