Bhagalpur Bomb Blast:एक-एक कर कई बम धमाके, 4 की मौत, 12 गंभीर

google image
Bhagalpur Bomb Blast: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है बिहार के भागलपुर में बीती रात एक-एक कर कई बम धमाके हुए है। धमाकों में अबतक 4 लोगों की मौता हो गई है। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि धमाके इतने जोरदार थे कि पूरा शहर दहल उठा। धमाके से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है। धमाको को लनेकर भागलपुर रेंज के डीआईजी ने शुरूआत में कहा है कि बारूद, पटाखा और देसी बम के चलते यह धमामे हुए है। हालंकि एफएसएल की जांच के बाद कई राज सामने आ सकते है।
खबरों कें अनुसार घटना कोतवाली थाने के पास स्थित एक मकान की है. धमामे में एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया है तो वही दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर दो जेसीबी मशीनों से मलबा साफ किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे कुछ और भी लोग दबे हो सकते है।

घटना में घायलों लोगों को भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना को लेकर रहवासियों का कहना है कि मकान वाले बम बनाने का धंधा करते हैं। लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। कई लोगों को तो ऐसा लगा जैसे भूकंप आया है।
UP Election: आज सोनभद्र-गाजीपुर में PM मोदी की जनसभा
सिंगरौली-अपहरण व दुष्कर्म मामले में फरार BJP नेता को पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने
Madhya Pradesh: महाशिवरात्रि पर 11.71 लाख दीपों से जगमगाई महाकाल की नगरी, बना रिकॉर्ड
बड़ा पर्दाफाश : ढाबे में बने थे गुप्त कमरे, कमरों में होती थी अय्याशी
Mahindra Thar को लाएँ सिर्फ 691 रूपये में, जानें Offer
Scorpio – महिंद्रा की दमदार स्कॉर्पियो भी आ गई है अपने नए अवतार में – जानिए क्या है इसमें खास
Old Note मात्रा 1 रूपये (Rupee) का ऐसा नोट बदल देगा आपकी किस्मत, जानिए प्रोसेस।
Old Note आपके पास भी है 786 नंबर का कोई एक भी नोट, तो आपको मिलेंगे पूरे 3 लाख रुपए…
Old Coin : पुराने नोट और सिक्को से अब ऐसे कमा सकते है लाखो रूपये… जानिए कैसे ?