Car Bazar: Ertiga गाडी Alto और WagnoR से भी कम कीमत में मिल रही है आज हम आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मारुति की 7-सीटर वाली अर्टिगा का यूज्ड मॉडल Alto (ऑल्टो) और WagonR (वैगनआर) से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। Maruti Suzuki True Value पर आप कैसे सस्ते बजट में अपनी पसंद की अर्टिगा को खरीद सकते हैं।
New Delhi: WagonR और Alto से भी कम कीमत में बिक रही Ertiga, मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी अर्टिगा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। इस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये है, जो 12.79 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन, अगर आपका बजट इतना नहीं है और आप लोन पर इसे नहीं खरीद सकते तो मॉडल Alto (ऑल्टो) और WagonR (वैगनआर) से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। Maruti Suzuki True Value पर आप कैसे सस्ते बजट में अपनी पसंद की अर्टिगा को खरीद सकते हैं।

WagnoR और Alto की कीमत जाने
मारुति सुजुकी ऑल्टो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.08 लाख रुपये है। वहीं, मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.48 लाख रुपये है।
2.40 लाख कीमत Ertiga
True Value पर Low to High प्राइस फिल्टर सेट करने पर हमें जो पहला रिजल्ट मिला उसमें मारुति अर्टिगा का सबसे सस्ता यूज्ड मॉडल ₹2.40 लाख में बिक रहा है। यह 2013 का डीजल मॉडल है, जो 2,32,259 किलोमीटर चल चुका है।
2012 का मॉडल 2.90 लाख रूपये में
मारुति अर्टिगा का 2012 का डीजल मॉडल ₹2.90 लाख में बिक रहा है। यह कार 88,524 किलोमीटर चल चुकी है।
सर्टिफाइड गाड़ी के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत
यहां अर्टिगा के जितने भी मॉडल बताए गए हैं वो सर्टिफाइड नहीं है। सर्टिफाइड मॉडल को आसान भाषा में समझें तो ये वो पुरानी गाड़ियां होती हैं जिन्हें बकायदा टेस्ट किया जाता है और उनके खराब मॉडल को बदल कर नया लगाया जाता है। यानी यह सिर्फ कहने के लिए पुरानी गाड़ियां होती हैं, लेकिन इन्हें नई कार जैसा बना कर बेचा जाता है। ऐसे में मारुति सुजुकी के True Value पर Ertiga की सर्टिफाइड कार की शुरुआती कीमत 5.75 लाख रुपये से शुरू हो रही है। सर्टिफाइड गाड़ी पर फुल गांरटी मिलती है।
Nita Ambani का 230 करोड़ का प्राइवेट जेट घर से भी ज्यादा आलीशान, देखें inside तस्वीरें
Kisan Drone Subsidy 2022: सरकार दे रही है किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए 50 % की सब्सिडी लाभ
Mahindra ला रही है भारत की सबसे सस्ती Electric Car,यहां पढ़ लीजिये पूरा डिटेल्स
Crime News: एक महिला की 4 पति और एक बॉयफ्रेंड, महिला हुई गिरफ्तार तो खुले कुछ ऐसे राज..