Post Office scheme में मात्र 1 हजार रुपये का निवेश कर सिर्फ 3 साल में पाए 10 लाख, जाने स्कीम आज के दौर में हर कोई अपने इनवेस्टमेंट (investment) को सुरक्षित रखना चाहता है। उन लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस (post office) की स्कीम की टाइम डिपोजिट (deposit) स्कीम बिल्कुल सही है। दरअसल यहां पर आपको अपने पैसों के खोने का बिल्कुल भी डर नही होता है। कम टाइम में अधिक लाभ कमाने का सोच रहे हैं तो आप इस पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम में पैसा इनवेस्ट कर सकते हैं। तो आइए कैसे आप इस स्कीम से पैसे को 3 साल में 10 लाख के रुप में बना सकते हैं।
आपको बता दें कि सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की इस डिपॉजिट स्कीम में खाता ओपन कराना है। इसके बाद आप 8.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।जिस पर पोस्ट ऑफिस आपको 5.5 प्रतिशत की दर से ब्यााज देगा। इसका अर्थ तीन साल में 1.51 लाख रुपये तक ब्याज मिलेगा।

Post Office scheme में मात्र 1 हजार रुपये का निवेश कर सिर्फ 3 साल में पाए 10 लाख
जानिए इसके प्रोसेस के बारे में Know about its process:–
1 अगर आप इस स्कीम में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस post office में संपर्क कर इसके बारे में जानकारी लेकर खाता ओपन करा लें।
2 इस स्कीम में आप 1 हजार रुपये तक निवेश कर सकते हैं और अधिक से अधिक भी निवेश कर सकते हैं। 10 साल से अधिक के लोग भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।3 जो कि माता पिता की देश-रेख में होगा। इस स्कीम में आप 1 साल से लेकर 5 साल तक के पीरियड में पैेसे निकाल सकते हैं। इससे आपके पूरे ब्याज में 2 फीसदी की राशि काट दी जाती है।