Thursday, March 23, 2023
Homeऑटोमोबाइलअब धमाल मचाने आ रही है, Royal Enfield 650cc की तीन नई...

अब धमाल मचाने आ रही है, Royal Enfield 650cc की तीन नई बाइक करेगी लॉन्च ,देखे माइलेज

Royal Enfield 650cc : बस करें थोड़ा इंतजार धमाल मचाने आ रही है, Royal Enfield 650cc की तीन नई बाइक करेगी लॉन्च,रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में 2022 राइडर मेनिया में नई सुपर मीटियर 650 क्रूजर मोटरसाइकिल पेश की है. यह रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक हो सकती है.

Royal Enfield ने हाल ही में 2022 राइडर मेनिया में नई सुपर मीटियर 650 क्रूजर मोटरसाइकिल पेश की है. यह रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक हो सकती है. नई क्रूजर जनवरी 2023 में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी सिर्फ Super Meteor पर ही नहीं रुकने वाली है. इसके बाद भी 650cc की कई मोटरसाइकिलें लॉन्च की जानी है. Royal Enfield अपनी 650cc मोटरसाइकिल सीरीज को बढ़ान की तैयारी में है.

photo by google

Royal Enfield 650cc : अपने 650 सीसी प्लेटफॉर्म को पहले से ही इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी इस्तेमाल करती है. नई सुपर मीटियर 650 में भी इसका इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शॉटगन 650, स्क्रैम्बलर 650 और एक नई एडवेंचर बाइक में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा. शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 की टेस्टिंग जारी है. वहीं, रॉयल एनफील्ड के इंजीनियरों को एडवेंचर मोटरसाइकिल के चेसिस में कुछ बदलाव करने होंगे.

Royal Enfield रिपोर्ट्स के अनुसार, 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एडवेंचर बाइक में वायर-स्पोक एलॉय व्हील, सिग्नेचर टॉल एंड अपराइट एडीवी स्टांस, स्कूप्ड-आउट राइडर सीट और बड़ा हैंडलबार मिल सकता है. मोटरसाइकिल में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, अपस्वेप्ट हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट होगा और रियर लगेज रैक होगी. नई मोटरसाइकिल का वजन इंटरसेप्टर (करीब 200 किग्रा) और सुपर मीटियोर (240 किग्रा) से ज्यादा होगा.

अब धमाल मचाने आ रही है, Royal Enfield 650cc की तीन नई बाइक करेगी लॉन्च ,देखे माइलेज

photo by google

Royal Enfield 650cc :, SG650 कॉन्सेप्ट (जिसे 2021 EICMA में पेश किया था) का प्रोडक्शन वर्जन हो सकती है. SG650 कॉन्सेप्ट में बॉबर जैसी राइडर सीट थी हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में सिंगल और ट्विन-सीट ऑप्शन मिल सकता है. मोटरसाइकिल में गोल आकार का हेडलैंप, रियर व्यू मिरर और टेल-लाइट के साथ रेट्रो-स्टाइलिंग मिल सकती है. इसमें अलॉय और ब्लैक्ड-आउट सुपर मीटियर जैसा एग्जॉस्ट होगा.

Royal Enfield 650cc :
photo by google

Royal Enfield Scrambler 650 की भी टेस्टिंग जारी है. इसमें 2-इन-टू-1 एग्जॉस्ट सिस्टम हो सकता है, जो RE के 650cc लाइन-अप में पहली बार दिया जाएगा. स्पॉट किए गए मॉडल में ऑफ-रोड साइज में वायर-स्पोक एलॉय व्हील थे, जिसमें फ्रंट व्हील रियर से बड़ा दिखाई दिया था.

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments