अब 7 सीटर की जगह 9 सीटर में लॉन्च होने वाली हैं New Mahindra Bolero Neo, देखिये फीचर्स और कमत

0
19

Mahindra भारतीय बाजार में अपनी New Mahindra Bolero Neo को लॉन्च करने जा रही है जो की अब 7 सीटर नहीं बल्कि 9 सीटर लेआउट के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। महिंद्रा इसके अलावा भी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन एक्सयूवी 300 को लॉन्च करने जा रही है जिसका की कई बार परीक्षण सभी के सामने आ चुका है।

Mahindra Thar EV को खास बना सकती हैं ये 5 बातें, ये है इसकी खासियत

New Mahindra Bolero Neo 9 सीटर

Mahindra Bolero Neo

New Mahindra Bolero Neo में कई नई कॉस्मेटिक परिवर्तन हमें मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसका डिजाइन वर्तमान संस्करण के समान ही संचालित रहने वाला है। इसमें सामने की ओर एलईडी डीआरएल और वही पुरानी सिक्स स्टॉल ग्रिल मिलने वाली है। हालांकि अभियान नई Logo के साथ संचालित की जाने वाली है।

मुख्य परिवर्तन की बात करें तो इसके आयाम में परिवर्तन किया जाने वाला है जहां पर अब यह वर्तमान संस्करण की तुलना में ज्यादा लंबी प्रतीत होने वाली है। जिस कारण से इसका केबिन में भी अब ज्यादा स्पेस मिलने वाला है। गाड़ी में 7 सीटर और 9 सीटर लेआउट की पेशकश की जाने वाली है।

New Mahindra Bolero Neo फीचर्स और सुरक्षा

बाहरी परिवर्तन के अलावा कंपनी इसके आंतरिक में भी कई बड़े परिवर्तन करने वाली है। वर्तमान संस्करण की तुलना में इसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलने वाले हैं। हालांकि इसके अलावा यह अपने वर्तमान सभी फीचर्स के साथ आगे भी संचालित रहने वाली है जिस्म की 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो कार्पले की सुविधा मिलती है। इसके अलावा एसयूवी में हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और बिना चाबी के एंट्री के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स की पेशकश की गई है। इसके अलावा गाड़ी में ऑटोमेटिक ऐसी कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है

New Mahindra Bolero Neo इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट करने की इसे संचालित करने के लिए नया 2.2 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है जो कि अभी वर्तमान में महिंद्रा स्कार्पियो एन के साथ संचालित की जाती है, हालाँकि की ध्यान दें कि महिंद्र स्कॉर्पियो एन के मुकाबले में यह कम आउटपुट जनरेट करने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि यह लगभग 120 बीएचपी से 132 बीएचपी के बीच पावर जेनरेट करने वाला है जबकि गियरबॉक्स स्वीकार में पांच स्पीड मैनुअल को संचालित किया जाएगा। हालांकि कंपनी अब इसे 4WD सिस्टम के साथ पेश नहीं करने वाली है।

Mahindra Bolero Neo On Road Price in New Delhi & EMI Calculator

New Mahindra Bolero Neo कीमत

Hyundai ने किया धमाका! Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये SUV

इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होने वाली है वहीं इसका मुकाबला इस सेगमेंट में किसी से नहीं होता है। लेकिन अगर हम महिंद्रा बोलेरो नियो की तरफ देखें तो उसके विकल्प में मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्र एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन और किआ सोनेट, रेनॉल्ट कैगर और निसान मैग्नाइट जैसे नाम आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here