Thursday, March 23, 2023
Homeऑटोमोबाइलअब भारत में ही होंगे iPhone तैयार जानिए क्या हो सकती है...

अब भारत में ही होंगे iPhone तैयार जानिए क्या हो सकती है कीमत

iPhone: तहलका मचाने आ रहा है Made in India iPhone, अब भारत में ही होंगे तैयार, कीमत जान कर हो जाओगे हैरान टाटा भारत में एक बड़ा ग्रुप है और जानकारी के अनुसार अब कंपनी कर्नाटक में स्थित आईफोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी खरीदने को लेकर भारत में मौजूद तीन एप्पल आईफोन निर्माताओं में से एक से बातचीत कर रही है. सब कुछ अगर सही रहता है तो जल्दी टाटा भारत में एप्पल आईफोन का निर्माण करना शुरू कर देगी जिससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आईफोन की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

कर्नाटक में मौजूद आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदना चाहता है टाटा ग्रुप

photo by google

iPhone: जानकारी के अनुसार टाटा कर्नाटक में मौजूद आईफोन के जिस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदने के बारे में विचार कर रही है उसकी कीमत तकरीबन 5000 करोड रुपए तक आंकी गई है. यह कोई छोटा सौदा नहीं है बल्कि टाटा के लिए एक बड़ी डील है क्योंकि इसके बाद कंपनी भारत में आईफोन मॉडल्स का प्रोडक्शन शुरू कर देगी. पाटा केस बड़े फैसले से भारतीयों को अब आईफोन पर लाखों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब भारत में ही होंगे iPhone तैयार जानिए क्या हो सकती है कीमत

कितनी है आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कीमत

 iPhone
photo by google

iPhone: फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के साथ विस्ट्रॉन भारत में तीन आईफोन निर्माताओं में से एक है, टाटा मोटर्स इसी फैसिलिटी को खरीदने के लिए बात-चीत करती हुई बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार Wistron की ये फैसिलिटी कर्नाटक में स्थित है जिसमें आईफोन SE,आईफोन 12 और आईफोन 13 का प्रोडक्शन किया जाता है और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो टाटा अब इनका निर्माण शुरू कर देगी.

क्या आईफोन की कीमतों में आएगी भारी गिरावट

iPhone: आपको बता दें कि टाटा अगर बातचीत में सफल रहती है तो आईफोन के आईफोन SE, iPhone 12 और iPhone 13 मॉडल्स की कीमत में 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये की छूट मिल सकती है. हालांकि इन मॉडल्स पर कुल कितना डिस्काउंट मिलेगा इस बारे में किसी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. फिलहाल ऐसा माना जा रहा है की डील सफल रहती है तो आईफोन के महंगे मॉडल्स के लिए ग्राहकों को काफी कम रकम चुकानी पड़ेगी.

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments