mp news CNG Kit News. देश में लगतार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग अब सीएनजी वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। वही ऐसे बड़ी खुशखबरी आई है।
केन्द्र सरकार ने CNG Kit को लेकर बड़ी मंजूरी दी है। भारत सरकार ने सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रो फिटमेंट के लिए संशोधन की अनुमति दी गई है। यह संशोधन 3.5 टन से कम वजन वाले BS6 डीजल और पेट्रोल इंजनों को सीएनजी और
एलपीजी इंजन से बदलने के लिए किया जाएगा। ये भी पढ़ें- ये है 7000 रुपये की रेंज में सस्ते और धांसू स्मार्टफोन, खूबियां देखकर खरीदने का करेगा मन!
दिल्ली में 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल गाड़ियों और दस साल से ज्यादा पुराने डीजल गाड़ियों पर इलेक्ट्रिक किट के रेट्रो फिटमेंट की अनुमति दी गई थी। यह निर्णय तब लिया गया है जब सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए सभी पुराने गाड़ियों की आरसी रद्द करने की घोषणा की थी।
कम हानिकारक है सीएनजी
सरकार ने अपनी घोषणा में रेट्रोफिटिंग के लिए जरूरी आवश्यकताओं को रेखांकित किया है। इसमें बताया गया है कि पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में सीएनजी पर्यावरण के लिए कम हानिकारक है।
ये कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, पार्टिकुलेट मैटर और धुएं के उत्सर्जन को कम करता है। बता दें कि अब तक केवल BS4 उत्सर्जन मानदंडों के तहत मोटर वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रो फिटमेंट की अनुमति है। ये भी पढ़ें- ये है 7000 रुपये की रेंज में सस्ते और धांसू स्मार्टफोन, खूबियां देखकर खरीदने का करेगा मन!
पुरानी गाड़ियों की आरसी रद्द करने के बाद आया ये फैसला
दिल्ली में 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल गाड़ियों और दस साल से ज्यादा पुराने डीजल गाड़ियों पर इलेक्ट्रिक किट के रेट्रो फिटमेंट की अनुमति दी गई थी। यह निर्णय तब लिया गया है जब सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए सभी पुराने गाड़ियों की आरसी रद्द करने की घोषणा की थी।
Eastern Coalfields Limited Recruitment: 313 पदों पर निकली भर्ती 10 मार्च तक करें आवेदन
Singrauli samachar: झण्डा दिवस के नाम पर उप पंजीयक दफ्तर में बेजा वसूली
Pm Narendra Modi ने खेत से तोड़कर खाई ऐसी चीज, इंटरनेट पर उसे सर्च करने की मच गई होड़
रेखा ने शादी से पहले Sex को लेकर कही थी बड़ी बात- इत्तेफाक ही है जो मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई