Nora Fatehi: नोरा फ़तेहि की लावणी नोरा फ़तेहि द डान्सिंग क्वीन ने ऐसी लावणी करि की सब उसे दोबारा लावणी करने के लिए बोल रहे है अपने हुस्न का जादू ,कातिल अदाए इन सबने फैंस को दीवाना बना दिया है उसके लावणी पर तो माधुरी दीक्षित ने भी खड़े होकर सिटी बजायी है l जानते है पूरी खबर
Nora Fatehi: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स के ज़रिए दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके डांस के लाखों लोग दीवाने हैं. वहीं जब कभी भी उनकी कोई डांस वीडियो सामने आते ही तो उसके ज़रिए वो सीधा लोगों के दिलों में छा जाती हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा करके ही फैंस का दिल जीत लिया है. इस बार नोरा ने अपने देसी स्टाइल डांस और लुक से लोगों को दीवाना बना लिया है.
वीडियो हुआ वायरल

Nora Fatehi: इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो को करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जज कर रहे हैं. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माधुरी नोरा फतेही को लावणी डांस करते हुए देखने की इच्छा जताती हैं. एक्ट्रेस की इस बात पर नोरा स्टेज पर जाती हैं और अमृता खानविलकर के साथ मिलकर काफी जबरदस्त लावणी डांस करती हैं.
Nora Fatehi: इस बार नोरा ने अपने देसी स्टाइल डांस और लुक से लोगों को दीवाना बना लिया है
नोरा फ़तेहि ने स्टेज पर की ऐसी लावणी की सब देखते ही रह गए

Nora Fatehi: नोरा फतेही ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अपने जूनियरर्स के साथ स्टेज ज्वाइन करना शानदार है. इस बार मैंने लावणी किया. नोरा का ये वीडियो वायरल हो गया है. इसे 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- सुपर्ब. वहीं दूसरे ने लिखा- आग लगा दी.
नोरा वीडियो में ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को पोनी और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है. नोरा ने इस लुक में हाल ही में तस्वीरें शेयर की थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही जल्द ही फिल्म थैंक गॉड और तेलुगू फिल्म Hari Veera Mallu में नजर आने वाली हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके अलावा भी नोरा के पास कई प्रोजेक्ट हैं
मराठी लुक में बवाल लग रही थी नोरा
Nora Fatehi: हमेशा एक से बढ़कर एक बेसटर्न और स्टाइलिश लुक में नजर आने वाली नोरा शो के आने वाले एपिसोड में देसी स्टाइल में नजर आएंगी. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नोरा ने मराठी लुक कैरी किया है.
एक्ट्रेस ने ग्रीन और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन की साड़ी कैरी की है, वहीं गोल्ड ज्वैलरी और सबसे खास मराठी नथ पहनकर अपने लुक को पूरी किया है.

Nora Fatehi: नोरा फतेही का ये परफॉर्मेंस इतना धमाकेदार रहा कि उन्होंने अपने डांस से सभी लोगों का दिल जीत लिया. जैसे ही ही उनका डांस खत्म होता है माधुरी दीक्षित सीटी बजाने लगती हैं. बता दें, नोरा ने शानदार डांस तो किया ही, लेकिन इस वीडियो में उनका लुक भी भी काफी जबरदस्त दिख रहा है. वो नौवारी साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं.
नोरा तो सबके दिलो पर राज करती है किसी भी लुक में वो अच्छी ही दिखती है पर नोरा का ये ट्रेडिशनल ग्रीन नव्वारी वाला लुक तो सभी को पसंद आ गया है। उसका डांस भी कबीले तारीफ है।