Saturday, June 10, 2023
HomeमनोरंजनNiya Sharma: अपने ड्रेशिंग लुक से उर्फी को पीछे किया Tv की...

Niya Sharma: अपने ड्रेशिंग लुक से उर्फी को पीछे किया Tv की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने ,देखिये फोटो

Niya Sharma: उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ देगा Niya Sharma का स्टनिंग लुक,देखे टीवी की संस्कारी बहु की हॉट तस्वीरें, Tv की हॉट एंड कूल एक्ट्रेसस निया शर्मा ने अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना रखा है आइये आज हम आपको इनके बारे में और इनके लुक्स के बारे में कुछ बाते बताते है!

photo by google

Niya Sharma: हाल फ़िलहाल में ही, निया शर्मा को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां वह डेनिम और व्हाइट कलर के ऑफ-शोल्डर बॉडीसूट में नजर आईं। अपने लुक को निया ने यूनिक मैचिंग स्लीव्स, मिनिमल मेकअप और स्लीक बन से कंप्लीट किया था। वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि निया अपने इस हॉट अवतार में काफी ग्लैमरस लग रही थीं, लेकिन नेटिजंस को उनका यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस की तुलना अपने अजीबोगरीब ड्रेसेस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद से की और उनके ड्रेसिंग सेंस को ‘बेकार’ बताया।

Niya Sharma: अपने ड्रेशिंग लुक से उर्फी को पीछे किया Tv की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने ,देखिये फोटो

Niya Sharma
photo by google

नेटिजंस ने निया को किया ट्रोल
Niya Sharma: दरअसल,Social Media यूजर्स को निया का यह लुक दिशा पाटनी और उर्फी जावेद के लुक जैसा लगा, जिसमें अक्सर दोनों एक्ट्रेसेस स्पॉट की जाती हैं। नेटिजंस ने उनका यह कहते हुए मज़ाक उड़ाया कि शहर में पहले से ही एक उर्फी जावेद थीं और दूसरी की कोई जरूरत नहीं है। यूजर ने कमेंट में लिखा, “एक उर्फी जावेद कम थी, जो तुम भी शुरू हो गई। शर्म करो।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, ”इसको भी उर्फी वाला रोग लग गया है!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments