Newspaper bechne ka new andaj:आपके घर पर हर रोज़ अखबार बेचने वाला (Hawker) तो जरूर आता होगा और वो चुपचाप आपके घर में पेपर डालकर चला भी जाता है. इसके अलावा आपने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चैराहे और गलियों में भी बहुत से अखबार वालों को अक्सर पेपर बेचते देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अखबार वाले का बेचने का खतरनाक अंदाज़ देख लोग सोच में पड़ गए हैं.इस अखबार बेचने वाले का स्टाइल काफी यूनिक है

इस तरह पहले आपने कभी किसी पेपर वाले पेपर बेचते नहीं देखा होगा. वायरल हो रहे वीडियो में नज़र आ रहे न्यूज पेपर (Newspaper) वाले चाचा ट्रेन में शायराना अंदाज में अखबार बेचते दिख रहे हैं. वे तुकबंदी, शब्दों के अलंकार का इस्तेमाल कर व्याकरण के गुर सिखाते हुए और लोगों को जागरुक करते हुए पेपर बेच रहे हैं. उनकी बातें सुनकर कोई भी शख्स अखबार खरीदने को मजबूर हो जाएगा.
जीत प्रसाद का कहना है कि अखबार बेचने का उनका अपना अनोखा स्टाइल है. वो हर रोज़ अपनी स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज के जरिए अखबार बेचते हैं. उनका मानना है कि जो दिखता है वहीं बिकता है.
धारक ना हों परेशान, मिल रहे तगड़े फायदे, ई-श्रम कार्ड से , जानिए डिटेल
दांत में दर्द है? तो तुरंत आजमाएं ये 8 घरेलू नुस्खे और रिलैक्स हो जाएं
आखिर क्यों दिखने लगती है जीभ सफेद, क्या होते हैं इसके मायने?
Weight Loss Tips: 40 की उम्र के बाद इस तरह करें वजन कम, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क