New Pulsar 125 : Pulsar 125 का नया अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च पुरानी पल्सर के मुकाबले सस्ती और बेहतर है नई बाइक देखे डिटेल। अगर आप स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो अभी अच्छा अवसर है। Bajaj Auto ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Pulsar 125 का नया अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई बाइक वजन में हल्की होने के साथ-साथ दूसरी बाइक्स के मुकाबले काफी सस्ती भी रखी गई है। इस बाइक को बनाने में नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो इसे ज्यादा मजबूत, बेहतर और दमदार बनाता है। Pulsar 125 का नया अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च पुरानी पल्सर के मुकाबले सस्ती और बेहतर है नई बाइक देखे डिटेल।
New Pulsar 125 बजाज ऑटो ने देश में पल्सर 125 का New Carbon Fibre edition लॉन्च किया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका लुक है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत से लेकर Features तक की जानकारी। Bajaj Auto के लिए Pulsar बाइक काफी सक्सेसफुल रही है। कंपनी के पास 125 सीसी से लेकर 250 सीसी तक के कई ऑप्शन में पल्सर मौजूद है. अब कंपनी ने पल्सर का एक नया विकल्प जोड़ा है। बजाज ऑटो ने देश में पल्सर 125 का New Carbon Fibre edition लॉन्च किया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका लुक है।
New Bajaj Pulsar 125 Look
New Bajaj Pulsar 125 के लुक की बात करें तो इसके लुक में कोई खास कॉस्मेटिक चेंज नहीं किया गया है। फीचर्स भी पुरानी पल्सर वाले ही हैं। फिर भी कई नए चेंजेज इसमें जोड़े गए हैं जो इसे ज्यादा पावरफुल बना रहे हैं।

New Pulsar 125 2022 का नया हुआ वर्जन लॉन्च पुरानी पल्सर के मुकाबले बेहतर और दमदार फीचर्स के साथ
इसमें 12.4.4cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 8500 RPM पर 11.64bhp की पावर और 10.8nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
New Pulsar 125 बाइक में 6-स्पोक अलॉय व्हील्स का यूज किया गया है। बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक तथा रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम का प्रयोग किया गया है। बाइक को बनाने में कार्बन फाइबर का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से यह काफी हल्की और मजबूत हो गई है।

नया कार्बन फाइबर एडिशन दो वर्जन- सिंगल-सीट और स्प्लिट में लाया गया है. इसे दो कलर ऑप्शन ब्लू और रेड में पेश किया गया है।
New Bajaj Pulsar 125 Features
इसके अलावा इसमें सिंगल-पॉड हैडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक-आउट साइड स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट ग्रैब रेल्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इनके साथ-साथ सेमी-डिजीटल इंस्ट्रमेंट कंसोल भी दिया गया है।

New Bajaj Pulsar 125
New Bajaj Pulsar 125 में आकर्षक 3D लोगो, नियॉन हेडलाइट्स, और काले अलॉय व्हील शामिल हैं। New Bajaj Pulsar 125 सिंगल पॉड हेडलैंप यूनिट के साथ ट्विन डे-टाइम रनिंग लाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट के साथ आती है।