New Mahindra Bolero Model 2022: महिंद्रा बोलेरो आ रही है अब नए लुक में, देखिये नए फीचर्स गाड़ियों का शौक रखने वाले लोगों को लेकर अब नई खबर है। जिससे वह खुशी से झूमझू उठेंगे। महिंद्रा अपनी गाड़ियों में नए बदलाव करने जा रही है। जो बेहद ही खास लुक है। महिंद्रा ने बोलेरो का लुक एकदम बदलकर रख दिया है। जो बाजार में आते ही धमाल मचाने वाली है। धाकड़ लुक और नऐ अवतार में लॉन्च होगी बोलेरो हाइटेक फीचर्स (Bolero Hitech Features)के साथ महिंद्रा बोलेरो (Mahindra & Mahindra) भारतीय बाजार में बहुत जल्द ग्राहकों की चहेती SUV 2022 Bolero लॉन्च करेगी ऐसी संभावना जताई जा रही है.
इस नई (SUV) को टेस्टिंग के दौरान कई बार देश की सड़कों पर देखा जा चुका है और इसके कई सारे फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है. पिछली कई रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट (Mahindra Bolero Facelift) में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव (cosmetic makeover) किए जाएंग तकनीकी रूप से ये कार पहले जैसी ही होगी. इससे पहले सामने आई जानकारी के अनुसार महिंद्रा की नई बोलेरो दो रंगों वाले एक्सटीरियर के साथ आएगी. जानकारी सामने आई है महिंद्रा ने 2022 बोलेरो के अगले हिस्से में दो एयरबैग्स दिए हैं।

सेंसर्स और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर एक खबर के अनुसार महिंद्रा ऑटोमोटिव मई या जून 2022 में नई Bolero लॉन्च कर देगी, वहीं कंपनी की ओर से अब तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
SUV के अगले हिस्से में फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है और ये टॉप मॉडल के साथ मिल सकते हैं. हेडलैंप पहले जैसी डिजाइन वाला है
लेकिन इसके अंदर की डिजाइन में कुछ बदलाव दिख रहा है. But some changes are visible in its interior design.
कंपनी इस नई SUV के साथ नए फीचर्स भी जोड़ सकती है जिसमें बदला हुआ डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री मिल सकती है. इसके अलावा नए फीचर्स और बदला हुआ केबिन नई महिंद्रा बोलेरो को मिल सकता है. कार के साथ एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड होंगेहों गे।
बोलेरो पिकअप का नया जोरदार मॉडल ज्यादा माइलेज कम किमत के साथ 2022 महिंद्रा बोलेरो के साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है जो 75 बीएचपी ताकत और 210 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. महिंद्रा 2022 बोलेरो के अलावा नई जनरेशन स्कॉर्पियो पर भी काम कर रही है जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है. कंपनी नई स्कॉर्पियो को पूरी तरह नए लुक में लाने वाली है और ये नया मॉडल मौजूदा SUV की जगह नहीं लेगा, बल्कि दोनों स्कॉर्पियो साथ बेची जाएंगी।
कपडे उतार कर रात में विदेशी लड़को के साथ पार्टी करते नजर आयी शाहरुख खान और श्रीदेवी की बेटी,देखिये
TVS Apache : 38 हजार रु में घर ले जाये ये दमदार बाइक,जाने पूरी जानकारी