New Electric Maruti Suzuki:-R EV लांच हो रही हैं जानिए कीमत

0
122
photo by google

New Electric Maruti Suzuki:-Maruti Wagno R EV जल्द होगी लांच Tata की Nexon से लेगी टक्कर, देखे फूल चार्ज में रेंज, ज्यादातर ऑटोमोटिव कंपनियां अब भारत के EVs इंडस्ट्री में भारी निवेश कर रही हैं। कई दिग्गज कंपनियां भारत में अपनी इलेक्ट्रीक कार पेश कर चुकी है।

इसी के साथ अब,  देश के सबसे पसंदीदा ब्रांड मारुति सुजुकी को इस सेगमेंट में प्रवेश करना की योजना बना रही है। भारतीय बाजार में आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही हैं और ईवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स के साथ ही Mahindra & Mahindra, MG Motor India, Kia Motors, BYD समेत अन्य कंपनियां अपनी मौजूदगी दिखा रही है।

New Electric Maruti Suzuki
photo by google

New Electric Maruti Suzuki-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, बढ़ते प्रदूषण के साथ, Automotive Industry Global Climate Change में सुधार लाने पर काम कर रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया भारत में अपनी लोकप्रिय कार वैगन आर के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है।

New Electri Maruti Suzuki:-इन सबसे बीच लोगों को मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगले 2 वर्षों के अंदर मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो जाएगी। साथ ही मौके-मौके पर कंपनी  के भविष्य की इलेक्ट्रिक कार किए जाने को लेकर भी खबरें चलती रहती हैं, क्योंकि वैगन आर इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग की तस्वीर आती रहती हैं।

New Electric Maruti Suzuki:-R EV लांच हो रही हैं जानिए कीमत

New Electric Maruti Suzuki:-से साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी अच्छी होगी। वैगन आर इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 250 km तक चल सकती है। साथ ही इसकी स्पीड भी अच्छी होगी। इलेक्ट्रिक वैगन आर का मुकाबला टाटा मोटर्स की हालिया लॉन्च सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV से होगा।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने साल 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी

New Electric Maruti Suzuki:-को शोकेस किया था और तब से लोगों को इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है। अब कंपनी इस दिशा में जोर-शोर से लगी है।
New Electric Maruti Suzuki
photo by google

New Electric Maruti Suzuki:-आने वाले समय में EV segment में Entry के साथ ही अलग-अलग प्राइस रेंज में मारुति सुजुकी की कई इलेक्ट्रिक कार आ सकती हैं। मारुति सुजुकी की बाकी कारों की तरह है इलेक्ट्रिक कार भी किफायती सेगमेंट में आ सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही मारुति सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक (Maruti Suzuki Wagon R Electric) की इंडियन मार्केट में एंट्री हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने Electric Wagon R को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here