नई पसंद TATA Nano छोरो को कातिलाना लुक से गिराएगी बिजली

0
28
photo by google

टाटा नैनो कार है लाजवाब

टाटा नैनो की कार बेहद कम कीमत में आपको मिल जाती है। साल 2009 में हर किसी भारतीय के घर पर यह कार हो इसके लिए टाटा मोटर्स कंपनी ने टाटा नैनो की कीमत इतनी कम रखी थी कि हर वर्ग के लोग इस कार को खरीदकर अपने सपनो का साकार कर सके। हालांकि, कुछ साल में यह कार मार्केट से गायब हो गई जिसके चलते कंपनी ने प्रोडक्शन कम कर दिया।

TATA NANO ने मारी बाज़ी अब आया बेहतर लुक के साथ धमाकेदार फीचर्स,बात अगर मजबूती की आती है तो सबसे पहले नाम आता है टाटा का जो सालो से सबसे बेहतर कंपनी रही है टाटा कंपनी अपनी सबसे बेस्ट और कम कीमत की नैनो को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की तैयारी कर रही है india में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शंस लोगों के पास फिलहाल नहीं है

TATA Nano

रतन टाटा की नई टाटा नैनो है कंटाप
रतन टाटा की यह नैनो कार गरीबो के लिए मसीहा बनकर आई है। रतन टाटा के द्वारा लॉच की जाने वाली इस कार का मकसद ही यही था कि मिडिल क्लास के लोगो के लिए यह वरदान बनकर साबित हो।

यह भी पढ़े Honda ने लाया नया Electric Scooty EM1,मात्र 40 हज़ार में घर लाए

जिससे पूरा परिवार एक साथ बैठकर अराम के साथ सफर कर सके। आल्टो से भी कम कीमत के साथ पेश हुई टाटा नैनो उन आम लोगो के लिए थी जो कार के सपने तो देखते है। आप इस कार को ढाई लाख में खरीदकर अपने कार खरीदने के सपने को साकार कर सकते है।

फीचर्स के मामले में Tata Nano के तगड़े फीचर्स के बारे में बात करे तो यह नैनो आपको एक अलग ही रूप में देखने मिलेंगी। Tata Nano EV में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम के अलावा एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है।

TATA Nano

कई लोग ऐसे है जो कार खरीदने में सक्षम नहीं है। हालांकि, रतन टाटा का यह सपना सच होकर भी बुरी तरह बिखर गया। टाटा नैनो के नाकाम होने की वजह इसके टैग को माना गया। तमाम एक्सपर्ट यह मानते हैं कि लोगों ने गरीबों की कार के टैग या लखटकिया कार के नाम को हीन भावना से जोड़ कर देखा।

Tarbandi Yojana 2023: किसानों को तारबंदी के लिए सरकार दे रही है पैसा, खेत के चारो ओर करवा सकते हैं निशुल्क तारबंदी, ऐसे करे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here