Sunday, May 28, 2023
HomeमनोरंजनJahnvi Kapoor बॉयफ्रेंड के साथ किश करते हुए पकड़ाई ,जमकर वायरल हो...

Jahnvi Kapoor बॉयफ्रेंड के साथ किश करते हुए पकड़ाई ,जमकर वायरल हो रहा है video

Jahnvi Kapoor बॉयफ्रेंड के साथ किश करते हुए पकड़ाई ,जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

Jahnvi Kapoor बॉयफ्रेंड के साथ किश करते हुए पकड़ाई ,जमकर वायरल हो रहा है वीडियो जाह्नवी कपूर की बॉलीवुड में शुरुरात शानदार रही है। उन्हें आते ही बड़ी फिल्में मिली और लोगों ने भी उनके काम को काफी हद तक सराहा। वैसे तो श्रीदेवी की बेटी का किसी भी हीरो के साथ अब तक नाम नहीं जुड़ा मगर इंडस्ट्री में आने से पहले जाह्नवी कपूर के काफी अफेयर रहे। ऐसे ही उनके एक एक्स बॉयफ्रेंड थे अक्षत राजन जिनसे काफी पहले एक्ट्रेस अलग हो चुकी थी। मगर अब कहा जा रहा है कि वे फिर से अक्षत के करीब आ चुकी है।

इसके पीछे की वजह है इन दिनों इंटरनेट पर सरक्यूलेट हो रही एक वीडियो, जिसमें अभिनेत्री अक्षत पर खूब प्यार लुटाती दिख रही है। सबसे खास बात यह है कि यह वीडियो खुद अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था।

Janhvi Kapoor Video: देर रात छोटे कपड़ों में पार्टी करने निकलीं जाह्नवी कपूर  पर टूटी भीड़, वीडियो वायरल | Janhvi Kapoor brutaly grabbed by people as she  left for late night party
Jahnvi Kapoor

शनिवार को शेयर की इन तस्वीरों और वीडियो मेम जाह्नवी कपूर सफेद कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। वहीं खुशी कपूर ब्लैक कलर की शर्ट में अदाएं बिखेर रही है। इसके साथ ही उन्होंने काले रंग की शर्ट और पैंट को एक ग्रे ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र के साथ पेयर किया हुआ था। इसके साथ ही अक्षत अभिनेत्री को बाहों में भर कर बड़े ही प्यार से किसी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

बाद में जाह्नवी कपूर और अक्षत के साथ तस्वीरों में खुशी कपूर भी दिखाई दी। तस्वीर में, जाह्नवी और ख़ुशी, अपने दोस्तों के साथ, किंग, क्वीन और जैक कार्ड के बड़े कटआउट और गुब्बारे के साथ फ़ोटो खिंचवाती हुई नजर आ रही है। वहीं उनके पीछे एक बड़ा सा पासा भी देखा जा सकता है। जान्हवी ने अपनी इस फोटो में कैप्शन देते हुए FAM लिखा है।

यह भी जरूर पड़े: बहुत ही हॉट और सेक्सी है उल्लू की यह वेब सीरीज,बिल्कुल अकेले में देखिये इस वेब सीरीज को

Jahnvi Kapoor बॉयफ्रेंड के साथ किश करते हुए पकड़ाई ,जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही अक्षत का जन्मदिन था। इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए जाह्नवी कपूर ने एक बेहद ही कोजी फोटो शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा था ‘दुनिया के सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन मुबारक हो मैं तुमसे प्यार करती हूं’।

अगर काम के बारे में बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखरी बार रूही फ़िल्म में देखा गया था। इस फ़िल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा जैसे कलाकार भी शामिल थे। जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में दोस्ताना 2, तख्त पाइपलाइन में हैं और गुड लक जेरी होगी।

लड़कियां अकेले में Google पर करती हैं ये 5 चीजें सबसे ज्यादा Search, दूसरा नंबर वाला जानकर आ जाएगी हंसी

Xiaomi AC Launched – Xiaomi का नया AC आया 30 सेकंड में घर को COOL करें, बिजली बचाएं

 Vastu Tips -घर पर इस तरीके से रखें क्रिस्टल का कछुआ, अपार धन-दौलत

10 तोला सोना लेकर चूहा ‘फरार’, पुलिस ने चूहे के चंगुल से 10 तोला सोना किया जब्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments