New alto maruti suzuki 2022: मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई जनरेशन ऑल्टो के10 को लॉन्च किया है।
यह एंट्री लेवल के हिसाब से सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। अगर आप भी गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है तो पढ़ें ये खबर।

New alto maruti suzuki 2022
Maruti Alto सुजुकी ने हाल ही में नई जनरेशन ऑल्टो के10 को लॉन्च किया है। यह एंट्री लेवल के हिसाब से सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। अगर आप भी गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है तो हम आपको इसके हर मॉडल की कीमत के बारे में जानकारी देने जा रहे है। आप इसे 11000 रुपए देकर बुक करा सकते है। इसे मारुति एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा रहा है।
Maruti Alto K10 चार ट्रिम्स एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ के साथ आती है। नई ऑल्टो K10 में सेलेरियो और एस-प्रेसो जैसी कारों में मिलने वाला 1.0L K10C पेट्रोल इंजन है जो 65.7hp की पावर जेनरेट करता है। इसका 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स केवल हैचबैक के टॉप-स्पेक VXi और VXi+ ट्रिम्स के साथ आता है।
2022 Maruti Alto K10 Mileage
Maruti Alto K10 मैनुअल वैरिएंट के साथ 24.39 kmpl और ऑटोमेटिक वैरिएंट के साथ 24.90 kmpl का माइलेज देती है। इसके अलावा यह छह मोनो टोन कलर ऑप्शन मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल मेटैलिक अर्थ गोल्ड, मेटैलिक स्पीडी ब्लू और सोल्ड व्हाइट के साथ आती है।

NEW Alto K10 की सीधी टक्कर Renault Kwid से है, जिसकी कीमत 4.64 लाख-5.99 लाख रुपये है। हालांकि, नई ऑल्टो K10 की कीमतें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (4.25 लाख-5.99 लाख रुपये) और मौजूदा ऑल्टो 800 (3.39 लाख-5.03 लाख रुपये) से ज्यादा है।
2022 Maruti Alto K10 Prices
मारुति सुजुकी नई ऑल्टो के10 के एसटीडी एमटी वैरिएंट की कीमत 3.99 लाख, एलएक्सआई एमटी 4.82 लाख, वीएक्सआई एमटी 4.99 लाख, वीएक्सआई+ एमटी 5.33 लाख, वीएक्सआई एटी 5.49 लाख, वीएक्सआई+ एटी 5.83 लाख है। ऊपर दी गई सभी कीमत एक्स शोरूम है।