Neha Bhasin Look: अपनी ड्रेस और अनोखी डिजाइन ड्रेस को लेकर उर्फी जावेद लगातार मीडिया की सु्र्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी अक्सर ही इंटरनेट पर छाईं रहती हैं. अब उर्फी के अलावा पंजाबी और बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) की स्टाइल के भी लाखों लोग दीवाने हो रहे हैं.
Neha Bhasin Look:नेहा भसीन को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. नेहा की तस्वीरों के लाखों लोग दीवाने हैं.पंजाब के बाद बॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू चला चुकीं नेहा भसीन बोल्डनेस में सभी को क्लीन बोल्ड कर देती हैं और इसका गवाह है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जहां वो फैशन गोल देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती लेकिन इस बार उन्होंने पहन लिया है ऐसा कि लगता है उर्फी को फुल कॉम्पीटिशन देने के मूड में नेहा आ गई हैं
Neha Bhasin Look: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा भसीन बोल्ड लुक में सबसे आगे सोशल मीडिया पर तस्वीरें

Neha Bhasin Look: सुनहरे रंग की बेड़ियों से बनी ड्रेस पहनकर नेहा भसीन ने ऐसे ऐसे पोज़ दिए कि अब देखने वाले बस आंहे भर रहे हैं. अपने अंदाज से दिलों का चैन चुराने वालीं नेहा ने इस बार मानो सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. कभी बालकनी में सेक्सी पोज दिए तो कभी बेडरूम में बिस्तर पर बोल्डनेस की हर हद पार कर दी.सिर्फ तस्वीर ही नहीं, बल्कि नेहा ने इसे कैप्शन भी बेहद शानदार दिया है।
Neha Bhasin Look: नेहा ने कहा कि एक क्वीन जानती है कि उसी पत्थर से कैसे साम्राज्य बनाना है, जो उस पर फेंके गए थे।सोने सी चम-चम चमकतीं नेहा भसीन की एक-एक अदा मानो कहर ढा रही हों. लेकिन इन सबसे बेफिक्र नेहा बस फैंस के दिलों के साथ यूं ही खेलती रहती है और बेचारे इनके चाहने वाले बस दिल थामकर रह जाते हैं.
ये एक्ट्रेस की देखे फोटोज आँखों को फैलाकर

Neha Bhasin Look:यही वजह है कि नेहा की ये तस्वीरें देख अब लोगों के दिल धड़क उठे हैं. उनके चाहनेवाले उनकी तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं कोई उन्हें ब्यूटी क्वीन कह रहा है तो किसी ने उनके हॉट अंदाज उन्हें फायर ही कह डाला है. वैसे इस तस्वीरों को देखकर साफ है कि अगर उर्फी को बोल्डनेस में टक्कर दे सकता है तो वो नेहा भसीन हैं