Necklace Degine: शादियों में जरूर ट्राई ये नेकलेस डिजाइन,देखिये डिजाइन

0
68
photo by google

Necklace Degine: हमें किस तरह की ज्वैलरी खरीदनी चाहिए और स्टाइल करना चाहिए। बहुत से लोग इस मामले में भ्रमित हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि आपको शादी से पहले किस तरह के Necklace डिजाइन खरीदने चाहिए, जो लगभग हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सकें और आपके लुक को और आकर्षक बना सकें

photo by google

Necklace Degine: इस तरह के नेकपीस को आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि शादी के बाद आप इस तरह के ज्वैलरी सेट को रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Necklace Degine: शादियों में जरूर ट्राई ये नेकलेस डिजाइन,देखिये डिजाइन

photo by google

Necklace Degine: अक्सर हमें और आपको इस तरह के सेट सोने या हीरे से बने मिलते हैं लेकिन आप इसे किसी भी मटेरियल में कस्टमाइज कर सकते हैं। ऐसे सेट ज्यादातर सूट या साड़ी के साथ कैरी किए जाते हैं।

Bridal necklace design : हीरा सेट

photo by google

हम आपको बता दें कि डायमंड दिखने में काफी क्लासी है। साथ ही आप इस तरह के डिजाइन को अपनी पसंद के अनुसार कंप्लीट या लाइट भी बनवा सकते हैं। इस तरह के ज्वैलरी सेट को साड़ियों के साथ खासतौर पर पसंद किया जाता है। वहीं आप चाहें तो मैचिंग ब्रेसलेट भी बना सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार कलर स्टोन्स लगाकर इसे यूनिक लुक दे सकती हैं।

Necklace Degine: पर्ल ज्वेलरी सेट

Necklace Degine
photo by google

Necklace Degine: मोती के डिजाइन सदाबहार होते हैं। हम आपको बता दें कि इस तरह का डिजाइन काफी लाइट वेट और क्लासी लगता है। इस तरह के ज्वैलरी सेट आपको काफी महंगे आएंगे।

इसे आप साड़ियों से लेकर सिंपल सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे, लेकिन व्हाइट कलर ही सभी आउटफिट्स के साथ आसानी से मैच कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here