Tuesday, September 26, 2023
HomeबिलासपुरNayab Tehsildar ने रिश्वत में मांगी महंगी शराब, वायरल वीडियो देखते ही...

Nayab Tehsildar ने रिश्वत में मांगी महंगी शराब, वायरल वीडियो देखते ही कलक्टर ने लिया एक्शन

नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar) ने कहा, महंगी शराब ले आओ

Nayab Tehsildar: बिलासपुर। इसमें नायब तहसीलदार को अपने एक कर्मचारी से कहते हुए दिखाया गया है कि तुम उनका काम करो, दूसरों को मरने दो। वायरल वीडियो जब जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने वीडियो देखा और तुरंत कार्रवाई की कलेक्टर के पत्र के आधार पर आयुक्त ने तत्काल नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar) को निलंबित कर भूमि अभिलेख शाखा में संलग्न कर दिया साथ ही उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

Nayab Tehsildar,,source by google

रमेश कुमार बिलासपुर जिले के मस्तूरी के नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar) हैं। 4 अप्रैल को एक ग्रामीण द्वारा रिश्वत के रूप में महंगी शराब मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें मस्तूरी तहसील अंतर्गत गोदाडीह गांव का एक ग्रामीण जमीन का आकार बढ़ाने की अर्जी लेकर पहुंचा.

इस संबंध में नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar) ने कहा, ब्लेंडर प्राइड (महंगी शराब) ले आओ, इसकी कीमत कितनी है। उन्होंने अपने एक कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा, ”उन्हें काम करने दो, बाकी लोगों को मरने दो.”

मेरी कहानी: मेरा शादीशुदा बॉस शारीरिक संबंध बनाने के बदले प्रमोशन दे रहा हैं.

नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar) निलंबित

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जब बिलासपुर कलेक्टर के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच की और कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी. जांच पत्र के अनुसार एसडीएम ने बताया कि 4 अप्रैल को मस्तूरी तहसील में पदस्थापित रमेश कुमार नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar) ने सरकार के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसमें नायब तहसीलदार द्वारा शासकीय सेवक के विपरीत आचरण किया गया है।

Nayab Tehsildar,,source by google

Dahi Phulki Recipe: गर्मियों में लें दही फुलकी का मजा,आज ही घर पर बनाएं  बेहतरीन दही फुल्की

Adarsh Gram Yojana: भारत सरकार द्वारा 36000 गांवों का होगा विकास, मिलेगी सभी मूलभूत सुविधाएं

यहां सिर्फ 75 से 85 हजार में मिल रही है Maruti WagonR, पढ़ें इस कार के साथ ऑफर की पूरी जानकारी

Vastu Tips: आईने को गलत दिशा में रखने से हो सकती है घरो में कलेश, जाने इसे सही दिशा…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments