Saturday, June 10, 2023
Homeधर्मNavratri Recipe: अगर आप भी नवरात्रि व्रत करते है तो झटपट बनाएं...

Navratri Recipe: अगर आप भी नवरात्रि व्रत करते है तो झटपट बनाएं साबूदाने की खिचड़ी, जानें तरीका

Navratri Recipe: आज यानी 22 मार्च, बुधवार से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज नवरात्रि का पहला दिन है और ज्यादा भक्तजन इस दिन मां दुर्गा के लिए व्रत रखते हैं तो कुछ नौ दिनों तक व्रती रहते हैं

Navratri Recipe:अगर आप भी नवरात्रि में फलहारी व्रत (Navratri Vrat Recipe) रख रहे हैं तो साबूदाने की खिचड़ी व्रत में खा सकते हैं। इसे बनाने का तरीका भी काफी सरल है और ये स्वादिष्ट भी होती है। वैसे तो साबूदाने का सेवन सिर्फ व्रत (Sabudana Khichdi Recipe) में नहीं आप चाहें तो इसे कभी भी नाश्ते के तौर पर खा सकते हैं, ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। आइए आपको व्रत वाली साबूदाना खिचड़ी की रेसिपी बताते हैं।

Navratri Recipe: अगर आप भी नवरात्रि व्रत करते है तो झटपट बनाएं साबूदाने की खिचड़ी, जानें तरीका

photo by google

Sabudana Khichdi Ingredients in Hindi
1 कप- साबूदाना
2- उबले आलू
2 से 3 चम्मच- घी
1 चम्मच- जीरा
1- नींबू
2-3 टेबल स्पून- हरा धनियां
1 छोटी चम्मच- सैंधा नमक
2 से 3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1/2 कप भुने हुये छिले हुए मूंगफली के दाने


ध्यान रखें ये जरूरी बात
Navratri Recipe:साबूदाने की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहला काम है साबूदाने को 5-6 घंटे के लिए भिगो कर रख देने का। अगर आप रात में साबूदाने से कोई रेसिपी बनाना चाहते हैं तो सुबह के समय ही उसे पानी में भोगो दें। जबकिं, सुबह इस्तेमाल करने के लिए आपको साबूदाने को रात में भिगोना है। सरल भाषा में समझाएं तो साबूदाना कम से कम 6 घंटे तक भिगने के बाद ही सही से बन पाता है।

Navratri Recipe
photo by google

Navratri Recipe: Sabudana Khichdi Recipe in Hindi
सबसे पहले गैस पर एक नॉनस्टिक कढ़ाई रखें उसमें घी गर्म कर लें।
इसमें जीरा, हरी मिर्च और मूंग फली के दानों को भी हल्का रोस्ट कर लें।
अब इसमें उबले आलू को काटकर डालें।


इसके बाद भिगो हुए साबूदाने और सेंधा नमक को मिक्स करके चलाएं।
इसमें हल्का सा पानी डालकर गैस की आंच धीमी करें को खिचड़ी को ढककर 2-3 मिनट पकाएं।
इस तरह से साबूदाने की खिचड़ी तैयार हो जाएगी।
ऊपर से आप नींबू और हरी चटनी को मिक्स करके खा सकतें है।
साबूदाना खिचड़ी के साथ दही का सेवन भी किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments