Navratri 2023 Recipe:चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू है। आप इस बार व्रत में केले के चिप्स को बनाकर सेवन कर सकते हैं। इस रेसिपी की विधि बेहद ही आसान है।
Navratri 2023 Recipe: इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च, बुधवार से हो रही है और समापन 30 मार्च, गुरुवार को होगा। इस दिन विशेषतौर पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। कई राज्यों में इन दिनों को गुड़ी पड़वा के नाम से भी जाना जाता है।
Navratri 2023 Recipe:इन 9 दिनों में भक्त व्रत रखने के साथ पूजा-अर्चना भी करते हैं। कुछ पहले और आखिरी नवरात्रि का व्रत (Chaitra Navratri Vrat Recipe) रखते हैं तो कुछ नौ दिनों तक व्रती रहते हैं। इस दौरान फलहारी और निर्जला व्रत रखा जाता है। अगर आप फलहारी नवरात्रि व्रत रखते हैं तो केले के चिप्स खा सकते हैं, जिन्हें बाहर से खरीदने से बेहतर हैं कि साफ तरीके से आप खुद ही घर में तैयार कर लें।
केले के चिप्स की रेसिपी बनाने की विधि बहुत ही आसान है। इसे एक बार बनाकर आप 1 हफ्ते तक के लिए स्टोर कर सकते हैं। आइए चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023 Recipe) के तौर पर स्पेशल रेसिपी- केले के चिप्स बनाना जानते हैं।
Navratri 2023 Recipe: इस बार व्रत में केले का चिप्स जरुर घर पर बनाये और ट्राई करें, जानें विधि

Navratri Banana Chips Recipe Ingredients in Hindi
हरे कच्चे केले (4)
नारियल का तेल (2 कप)
पानी (3 कप)
हल्दी (1 छोटा चम्मच)
घर में पीसा हुआ मिर्च पाउडर (1 बड़ा चम्मच)
सेंधा नमक (स्वादानुसार)

How To Make Crispy Banana Chips Recipe in Hindi
सबसे पहले एक कटोरे में कच्चे केले के टुकड़े करके डाल दें।
अब इसमें सेंधा नमक और हल्दी डालकर करीब 4 से 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
बाउल में कच्चे केले, सेंधा नमक और हल्दी को अच्छे से मिक्स कर लें।
इसके बाद गैस पर एक कढाई रखकर गर्म कर लें।
इसमें नारियल का तेल गर्म कर लें आप चाहें तो देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
गर्म हो जाने पर एक-एक करके केले के स्लाइस डालते रहें।
इन्हें कुरकुरे और सुनहरे रंग के होने तक भूनें।
इन्हें फ्राई करके किसी पेपर नैपकिन पर निकाल लें।
अब ऊपर से सेंधा नमक और घर का पीसा लाल मिर्च पाउडर स्वाद के लिए छिड़क लें।
अब इन्हें ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
इसके बाद एयर-टाइट कंटेनर में आप 1 हफ्ते तक के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।