Monday, June 5, 2023
Homeधर्मNag Panchami 2022: जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है नाग पंचमी का...

Nag Panchami 2022: जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है नाग पंचमी का त्यौहार,क्या है इस त्यौहार का महत्व पूरी खबर

Nag Panchami: श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को पूरे उत्तर भारत में नाग पंचमी 2022 (Nag panchami 2022) का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.इस दिन नागों की पूजा की जाती है. यह त्योहार भारत के अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है.

भारत के दक्षिण महाराष्ट्र और बंगाल में इसे विशेष रूप से मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल, असम और उड़ीसा के कुछ भागों में इस दिन नागों की देवी मां मनसा कि आराधना की जाती है. केरल के मंदिरों में भी इस दिन शेषनाग की विशेष पूजा की जाती है. आखिर क्यों मनाई जाती है नाग पंचमी? आइए जानें

नाग पंचमी मानने के कारण (Nag Panchami manana ke Karan )
नाग पंचमी मानने के कई मान्यताएं हैं जैसे –

शेषनाग के फन पर टिकी है पृथ्वी

हिंदू धर्मग्रन्थों में नाग को देवता माना गया है.इसके पीछे कई मान्यताएं हैं. जैसे कि शेषनाग के फन पर यह पृथ्वी टिकी है और भगवान विष्णु क्षीरसागर में शेषनाग की शैय्या पर सोते हैं.

शेषनाग और वासुदेव जी का संबंध

भोलेनाथ के गले में सर्पों का हार है और भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर नाग की सहायता से ही वासुदेव जी ने यमुना नदी पार की थी.

समुद्रमंथन में वासुकी नाग का महत्व

समुद्रमंथन के समय देवताओं की मदद भी वासुकी नाग ने ही की थी इसीलिए नागपंचमी के दिन नाग देवता का आभार व्यक्त करने के लिए यह त्योहार मनाया जाता है.

अर्जुन के पोते ने क्यों लिया नाग से बदला

NAG PANCHAMI

एक अन्य कारण यह भी है कि अर्जुन के पोते और परीक्षित के पुत्र जन्मजेय ने नागों से बदला लेने और उनके पूरे कुल को मारने के लिए नाग यज्ञ की व्यवस्था की थी.

क्योंकि उनके पिता परीक्षित को तक्षक सांप ने मार डाला था. नागों की रक्षा के लिए ऋषि जरत्कारु के पुत्र आस्तिक मुनि ने इस यज्ञ को रोक दिया था. जिस दिन उन्होंने यज्ञ बंद किया वह था श्रावण शुक्ल पंचमी. वह तक्षक नाग और उसके कुल को बचाता है.

कालसर्प दोष से मिलती है मुक्ति
पुराणों के अनुसार नाग पंचमी पर की जाने वाली पूजा से राहु केतु के बुरे प्रभाव एवं कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि भगवान शिव हमेशा अपनी गर्दन पर वासुकि नाग को धारण किए रहते हैं इसलिए नाग की पूजा करने से भगवान शिव को प्रसन्न किया जाता है.

बारिश के मौसम में क्यों बिल से बाहर आते हैं सांप-

NAG PANCHAMI

कहा जाता है कि बारिश के मौसम में सांपों के बिलों में पानी ज्यादा भर जाने से वो बिल छोड़कर अन्य सुरक्षित स्थान की खोज में निकलते हैं. उनकी रक्षा और सर्पदंश के भय से मुक्ति पाने के लिए भारतीय संस्कृति में नागपंचमी के दिन नाग के पूजन की परंपरा शुरू हुई.

https://anokhiaawaj.in/did-salman-khan-and-preity-zinta-get-married-years/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments