Friday, September 22, 2023
Homeछत्तीसगढ़मेरा भाई मानु नक्सली नहीं है. उसे बिना कसूर के मार दिया गया....

मेरा भाई मानु नक्सली नहीं है. उसे बिना कसूर के मार दिया गया. उल्टा हम लोग नक्सल से ग्रसित हैं।

अनोखी आवाज़ : छत्तीसगढ़ का नारायणपुर ज़िला. तारीख 23 जनवरी 2022. मानुराम नुरेटी अपने तीन दोस्तों के साथ जंगल को निकलता है. लेकिन वापस नहीं लौटता. देर रात कोई एक डेढ़ बजे डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के एन्काउंटर में उसकी मौत हो जाती है. शुरुआत में मानुराम नुरेटी को नक्सली बता दिया जाता है. बाद में DRG बयान जारी कर कहता है कि वो नक्सली नहीं था, लेकिन एक नक्सली मुठभेड़ के बीच आ गया था जिसमें उसको गोली लगी और मौत हो गई.

इसके बाद 24 जनवरी की सुबह मानुराम नुरेटी के भाई रेनूराम को ख़बर मिलती है कि उनके भाई की एक पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है. रेनूराम को बताया जाता है कि उनका भाई एक नक्सली था, इसीलिए उसे उसे मार दिया गया. गौरतलब है कि रेनुराम नुरेटी खुद डीआरजी के जवान हैं. मानु की मौत की ख़बर मिलने के बाद परिजन जिला मुख्यालय भी पहुंचे थे.

पुलिस ने क्या कहा?

नइस मामले को लेकर बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज ने बात की. हमने उनसे पूछा कि उस रात किस तरह की मुठभेड़ हुई कि रात एक बजे अचानक मानुराम की उसमें मौत हो गई. इस पर उन्होंने हमें बताया,

24 जनवरी 2022 की दरम्यानी रात एक बजे जिला नारायणपुर के थाना भरण्डा से 6 किलोमीटर दूर एक पुल के पास DRG टीम को कुछ संदिग्ध मूवमेंट का पता चला था. उसकी तस्दीक करने के लिए वे आगे बढ़े. उसी दौरान अचानक DRG टीम के ऊपर फायरिंग हुई. इसके बाद DRG टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक शव बरामद किया गया. बाद में शव की पहचान मानु नुरेटी, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम घोटिया, थाना भरण्डा के रूप में की गई. घटनास्थल से एक भरमार हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई. उसके नक्सली होने की बात गलत है.

हमने आईजी सुंदरराज पी से पूछा कि परिजनों का कहना है कि मानुराम के पास से जो हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है वो एकदम गलत है. इस पर आईजी सुंदरराज पी ने कहा,

मामले की जांच अभी जारी है. प्रथम दृष्ट्या में ये पाया गया था कि वो नक्सली है और हमारी फायरिंग के बीच आ गया था जिससे गोली लगने से उसकी मौत हुई है. जांच में उसके नक्सली होने की बात नहीं पाई गई.

यह भी पढ़े

INDIA में लोगों को खूब भा रही ये धांकड़ XUV, लेकिन इतने दिन करना पड़ेगा इंतजार

सिंगरौली:सब रजिस्ट्रार दफ्तर में कौन ले रहा प्रति रजिस्ट्री में दो-दो हजार रूपये?

मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान, इन स्टूडेंट्स को अब मिलेंगे 25000 रु, जानें योग्यता

बैंक की सर्विस के साथ निमों में किया गया बदलाव, जेब पर पड़ने वाला है असर

Second Hand Car खरीदने का कर रहें प्लान, तो फॉलो करें कमाल के ये टिप्स

IOCL Recruitment 2022: IOCL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं, ग्रेजुएट करें अप्लाई

MP Police Constable Recruitment Exam 2021-2022:एमपी पुलिस कांस्टेबल 6000 पदों भर्ती

Coast Guard West Region Recruitment 2022:कोस्ट गार्ड में सिविलियन कैटेगरी के पदों पर नौकरियां

शादी होते ही खुल जाती है इन नाम से शुरू होने वाले लोगों की किस्मत, जानिए कहीं आपका नाम भी तो शामिल नहीं

Kidney Stones: बिना इलाज किडनी की पथरी बाहर निकालने के लिए पिएं ये 8 तरह के जूस,मिलेगा चौंकाने वाला फायदा

Skin Care Tips: चेहरे पर इस तरह लगाएं चुकंदर, चमक जाएगा फेस, दाग-धब्बों की होगी छुट्टी,जानिए

Skin Care Tips: ऐसे करें त्वचा की देखभाल, अगले दस साल तक बना रहेगा कमसिन निखार, जानिए कैसे ?

Health- लौंग के तेल में छिपा है सेहत और खूबसूरती का खजाना,फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

weight gain 2022 : दुबलेपन से है परेशान, तो पढिये 11 चींजे खाने से कैसे बढ़ेगा वजन

Skin Care Tips:सुबह उठकर रोज करें ये 4 काम, चेहरे पर लौट आएगा ग्लो,जानिए कैसे ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments