Wednesday, May 31, 2023
HomeमनोरंजनMrunal Thakur Birthday: बॉलीवुड कैसे पहुंचीं मृणाल ठाकुर? हर अंदाज से ढाती...

Mrunal Thakur Birthday: बॉलीवुड कैसे पहुंचीं मृणाल ठाकुर? हर अंदाज से ढाती हैं इंस्टाग्राम पर कहर, जानें खास बातें

मृणाल ने बीते कुछ वक्त में न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से क्रिटिक्स- दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि तगड़ी फैन फॉलोइंग भी बटोरी है। मृणाल का जलवा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी है।

Mrunal Thakur

Happy Birthday Mrunal Thakur: बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिनकी शुरुआत या तो साउथ सिनेमा से हुई थी या फिर टीवी वर्ल्ड से। खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का भी नाम का भी नाम इस ही लिस्ट में शुमार है। मृणाल ने बीते कुछ वक्त में न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से क्रिटिक्स- दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि तगड़ी फैन फॉलोइंग भी बटोरी है। मृणाल का जलवा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी है। 1 अगस्त को मृणाल अपना जन्मदिन मनाती हैं और बर्थडे पर जानते हैं एक्ट्रेस की खास बातें….

कॉलेज टाइम से ही शुरू कर दी थी एक्टिंग
मृणाल ठाकुर का जन्म एक अगस्त 1992 को महाराष्ट्र में हुआ था और उनकी स्कूलिंग और कॉलेज भी उन्होंने मुंबई से किया है। मृणाल ने अपने कॉलेज के वक्त से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी और उनका पहला टीवी शो स्टार प्लस का ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां’ था। ये शो साल 2012-13 में टेलीकास्ट हुआ था। इसके बाद साल 2013 में मृणाल, मिस्ट्री थ्रिलर ‘हर युग में आएगा- एक अर्जुन’ में जर्नलिस्ट साक्षी आनंद के किरदार में नजर आईं।

‘कुमकुम भाग्य’ से जीता दिल
इसके बाद फरवरी 2014 में मृणाल ने जी टीवी के शो कुमकुम भाग्य के साथ अपना सफर शुरू किया, जिस में उनके साथ सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, अर्जित तनेजा आदि नजर आए। शो में मृणाल ने बुलबुल अरोड़ा का किरदार निभाया था। शो को दर्शकों ने पसंद किया था। इसके बाद 2016 की शुरुआत में मृणाल ने शो को अलविदा कह दिया। बता दें कि मृणाल, नच बलिए 7 में नजर आ चुकी हैं। शो में वो शरद चंद्र त्रिपाठी के साथ नजर आई थीं, जो पेशे से एक लेखक हैं।

‘लव सोनिया’ से दिखाया जलवा
रिपोर्ट्स के मुताबिक मृणाल ने अपना सिनेमाई डेब्यू मराठी फिल्म Vitti Dandu से किया था। इसके बाद मृणाल की जिंदगी में मोड़ आया और वो साल 2018 में इंडो अमेरिकन फिल्म ‘लव सोनिया’ में नजर आईं, उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने इस फिल्म से इंटरनेशनल लेवल पर शुरुआत की थी। फिल्म ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर थी और विकिपीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने किरदार की तैयारी के लिए वेश्यालय (Brothel) में भी रुकी थीं।

मृणाल का बॉलीवुड डेब्यू
मृणाल ठाकुर ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म सुपर 30 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में मृणाल ने एक बार फिर दिल जीतने वाला काम किया और खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद मृणाल ठाकुर ने बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरी, तूफान, जर्सी जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया और धीरे धीरे सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगीं। मृणाल हर किरदार में जान डालने का काम करती हैं।

सोशल मीडिया पर जलवा
मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। मृणाल के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। मृणाल कभी देसी स्वैग में तो कभी बिकिनी अवतार में अक्सर कहर ढाती हैं, उनके हर अंदाज को फैन्स पसंद करते हैं। मृणाल ठाकुर की दिलकश मु्स्कान भी फैन्स का दिल लूट लेती है। मृणाल के इंस्टा पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि मृणाल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सीता रमण, पिप्पा, आंख मिचौली, गुमराह और पूजा मेरी जान शामिल हैं।

Nag Panchami 2022: जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है नाग पंचमी का त्यौहार,क्या है इस त्यौहार का महत्व पूरी खबर

KKK12: रुबीना दिलैक के धोखा देने के आरोपों पर कनिका मान ने तोड़ी चुप्पी, स्टंट करते वक्त हुई थी बहस

आलू का दूध क्या होता है और कैसे बनता है? जानें कितना है पौष्टिक

50 Rupee Note Scheme: क्या आपकी जेब में है पचास का ऐसा नोट तो समझो लग गई लॉटरी! जानिए कैसे

Insurance Policy For Dog : चिंता न करे अब कुत्तो की भी होगी बिमा पॉलिसी, तबियत बिगड़ने पर या चोरी होने पर मिलेगा इतना पैसा…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments