MP के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना के DGP बनने का रास्ता साफ हो गया है। आज केंद्र सरकार ने उनके MP वापसी के आदेश जारी कर दिए हैं और जल्द ही उनके डीजीपी बनने के आदेश जारी होंगे। इससे 1987 बैच के उनके साथी पवन जैन के डीजीपी बनने की संभावना समाप्त हो गई हैं।
1987 बैच के आईपीएस अधिकारियों में वरिष्ठतम अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना अभी केंद्रीय सचिव सुरक्षा के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थे जिनकी सेवाएं प्रदेश को वापस की जा रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी सेवाएं लौटाने के लिए केंद्र
सरकार से आग्रह किया था और इस पर आज आदेश जारी हुए हैं। अब नए DGP के रूप में सक्सेना के आदेश जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। सक्सेना का नवंबर 2024 में रिटायरमेंट है और उन्हें DGP के रूप में करीब ढाई साल का समय मिलेगा। इससे साफ हो गया है कि उनके कार्यकाल में ही विधानसभा 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 होंगे।
DGP जौहरी का छह मार्च को रिटायरमेंट
मध्य प्रदेश के DGP विवेक जौहरी का कार्यकाल 6 मार्च को खत्म होने वाला है और चार दिन पहले सुधीर कुमार सक्सेना की प्रदेश वापसी के आदेश से पिछले काफी समय से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। इस बीच यह भी संभावना बनी थी कि प्रदेश को एकबार फिर कार्यकारी डीजीपी प्रदेश को मिलेगा। इसके लिए अरुणा मोहन राव व राजीव टंडन का नाम चर्चा में भी चला था।
UP Election: आज सोनभद्र-गाजीपुर में PM मोदी की जनसभा
सिंगरौली-अपहरण व दुष्कर्म मामले में फरार BJP नेता को पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने
Madhya Pradesh: महाशिवरात्रि पर 11.71 लाख दीपों से जगमगाई महाकाल की नगरी, बना रिकॉर्ड
बड़ा पर्दाफाश : ढाबे में बने थे गुप्त कमरे, कमरों में होती थी अय्याशी
Mahindra Thar को लाएँ सिर्फ 691 रूपये में, जानें Offer
Scorpio – महिंद्रा की दमदार स्कॉर्पियो भी आ गई है अपने नए अवतार में – जानिए क्या है इसमें खास
Old Note मात्रा 1 रूपये (Rupee) का ऐसा नोट बदल देगा आपकी किस्मत, जानिए प्रोसेस।
Old Note आपके पास भी है 786 नंबर का कोई एक भी नोट, तो आपको मिलेंगे पूरे 3 लाख रुपए…
Old Coin : पुराने नोट और सिक्को से अब ऐसे कमा सकते है लाखो रूपये… जानिए कैसे ?