Monday, June 5, 2023
Homeमध्यप्रदेशMPBSE MP Board 10th, 12th Supplimentry 2022: इस तारीख को होगी 10वीं,...

MPBSE MP Board 10th, 12th Supplimentry 2022: इस तारीख को होगी 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा, इस तारीख से भरे फॉर्म

MPBSE MP Board 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा कब होगा जानिए

इस साल MP Board हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (Class 12) परीक्षा में इस वर्ष 72.72 फीसदी नियमित परीक्षार्थी , 32.90 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत

MP Board दसवीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून और दसवीं की प्रवेश परीक्षा 20 जून को होगी। इनके लिए 4 मई से फॉर्म भरे जा सकेंगे। कंपर्टमेंट परीक्षा के लिए 359 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आपको बता दें कि 12वीं क्लास में एक विषय में सप्लीमेंट्री की परीक्षा ली जाती है। इसलिए सभी विषयों का पेपर 20 जून को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा।

इस साल MP Board हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (Class 12) परीक्षा में इस वर्ष 72.72 फीसदी नियमित परीक्षार्थी , 32.90 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है। एमपी बोर्ड के अनुसार, हाईस्कूल परीक्षा में इस साल 59.54 फीसदी नियमित परीक्षार्थी और 19.49 फीसदी स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थी सफल रहे हैं।MP Board हाईस्कूल में इस साल 348219 छात्र प्रथम श्रेणी में, 202940 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3399 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं।

MP Board


जो स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं वे राज्य ओपन बोर्ड की रुक जाना नही योजना के तहत एग्जाम देकर साल बचा सकते हैं। वहीं जिन्हे अपात्र घोषित किया है उन्हें अब कोई मौका नहीं मिलेगा। बोर्ड की हेल्पलाइन-18002330175 पर भी जानकारी ले सकते हैं।

Google पर गलती से सर्च करते है ये चीजें, तो जाना पड़ सकता है जेल

दुनिया के सबसे बड़े ‘playboy’ के साथ गुजारी एक रात, मॉडल ने बताई ‘वो’ स्‍टोरी

Eid ul fitr 2022: आज रोजेदार देखेंगे ईद मुबारक का चांद, जाने कब मनाई जाएगी ईद

Weight gain foods: ये 5 देशी फूड्स वजन बढ़ाने के लिए, खाने में है टेस्टी

Health Tips: पुरुषों के लिए खजूर फायदेमंद होता है क्यों? जा खाने का सही वक्त!

https://anokhiaawaj.com/like-shilpi-raj-priyanka-pandits-mms-also-went-v/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments